×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Corona Effect: निखरेगा गंगरेल, संवरेगा सरोधा, लोकल टूरिज्म बढ़ने से मिलेगा रोजगार, मंत्री साहू ने बताई कार्ययोजना Featured

धमतरी का गंगरेल बांध। धमतरी का गंगरेल बांध। फाइल फोटो

 प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने बनाई ‘पर्यटन नीति-2020’ 

रायपुर. देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: ‘चकमक अभियान‘ व ‘सजग कार्यक्रम‘ से निखरेगी आंगनबाड़ी बच्चों की रचनात्मकता

उन्होंने बताया कि लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार देने बनी कार्ययोजना के तहत वॉटर टूरिज्म एवं एडवेंचर टूरिज्म के लिए प्रदेश में कुछ स्थानों का चयन किया गया है, जहां पर्यटन की दृष्टि से असीम संभावनाएं हैं। इसमें मंदिरों का जीर्णोद्धार भी शामिल है। संबंधित स्थानों के लिए स्थानीय कार्यालय के साथ पद भी स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ‘पर्यटन नीति-2020’ तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि धार्मिक न्यासों का प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्ष 2020-21 के विभागीय बजट में प्रदेश स्तर पर संचालनालय एवं संभाग स्तर पर अधीनस्थ कार्यालयों के गठन के लिए 2.02 करोड़ का बजट प्रावधान के साथ ही कार्यालय के लिए पद स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: कोटा से वापसी के बाद पहले 14 दिन के क्वारेंटाइन में जाएंगे छात्र

 

धमतरी का मुरूमसिल्ली और कांकेर के दुधावा का भी चयन

वाटर टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म के लिए  मुरूमसिल्ली डैम धमतरी, हसदेव बागो डैम सतरंगा कोरबा, संजय गांधी जलाशय (खुटाघाट) रतनपुर, गंगरेल धमतरी, सरोधा डैम कबीरधाम, समोधा बैराज रायपुर, कोडार डैम रायपुर, मलानिया (गौरेला) तथा दुधावा कांकेर का चयन किया गया है। पर्यटन के दृष्टि से सिरपुर की साइट को और अधिक विकसित करने के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें: महिला ने नवजात को दिया अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस जवान का नाम

मंदिरों का रखरखाव और धर्मशाला का निर्माण भी

मंदिरों के जीर्णोंद्धार, मरम्मत, रखरखाव एवं धार्मिक स्थलों पर धर्मशाला निर्माण के लिए 2.39 करोड़ रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 50 हजार की दर से 43.50 लाख रूपए और सिन्धु दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इसी तरह राजिम माघी पुन्नी मेला, गिरौधपुरी, दामखेड़ा एवं माँ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ के लिए अनुदान उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, सैलून और रेस्तरां को भी मंजूरी नहीं

सील हैं जिले व राज्य की सीमाएं

गृह मंत्री साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों- मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिसा, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश की सीमाओं सहित जिले की सीमाओं को सील करते हुए आवागमन को प्रतिबंधित कराया गया। पुलिस मुख्यालय में कोरोना सेल गठित किया गया है, जहां 24 घण्टे सभी जिलों से सतत् संपर्क स्थापित कर कानून व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 1316 एफआईआर, 1110 गिरफ्तारी, 2020 वाहन जब्त तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 97 लाख 94 हजार 595 रुपए जुर्माना राशि वसूली की गई।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर : एनजीटी ने जिंदल पावर और SECL पर ठोंका 160 करोड़ का जुर्माना

जेलों से पैरोल पर रिहा किए गए बंदी भी

मंत्री साहू ने बताया कि प्रदेश की जेलों में कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही अनेक सावधानियां बरती जा रही हैं। 5 केन्द्रीय जेल, 20 जिला जेल एवं 8 उप जेलों से अंतरिम जमानत, नियमित जमानत, पैरोल एवं सजा पूर्ण तथा रिहाई के तहत 2368 बंदियों को रिहा किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में लोक निर्माण विभाग द्वारा 40 सड़क, 42 भवन और 22 सेतु निर्माण के कार्य प्रारंभ किए गए है।

यह भी पढ़ें: किंग खान ने अपने तीन मंजिला ऑफिस को बनाया क्वारेंटाइन सेंटर

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Sunday, 26 April 2020 07:07

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.