छत्तीसगढ़ के बस्तर से पैदल मार्च कर किसान राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. मंगलवार को अभनपुर के पास निमोरा में कुछ देर ठहरने के बाद किसान आगे निकल रहे हैं. दोपहर करीब दो बजे राजधानी रायपुर ईदगाह भाठा में प्रदेशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. किसानों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया का समर्थन मिलेगा. किसानों के प्रदर्शन में प्रवीण तोगड़िया शामिल होंगे. चुनावी साल में किसानों का यह प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है.
किसानों के इस प्रदर्शन को प्रवीण तोगड़िया के साथ ही मध्य प्रदेश के बड़े किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी का भी समर्थन मिलेगा. वे भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. बीते सोमवार को अभनपुर में प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में चुनावी साल में केंद्र और राज्य सरकारों की वादाखिलाफी के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए छत्तीसगढ़ किसान फेडरेशन का गठन किया जाना था. अभनुपर में बस्तर और राजनांदगांव के ही किसान नेता जुट पाए. सभी जिलों के किसान नेता नहीं पहुंच पाए. इसलिए फेडरेशन के गठन पर निर्णय नहीं हो पाया.