छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साउथ की फिल्में देख महिलाओं से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने उसके बर्थडे के दिन ही गिरफ्तार कर लिया. मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि आरोपी भिलाई में अब तक करीब 10 वारदातों को एक ही तरह से अंजाम दे चुका है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी खास तौर पर महिलाओं को ही सिर्फ अपना शिकार बनाता था. आरोपी अक्सर चलती बाइक से महिलाओं के पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो जाया करता था. इस तरह लगातार हो रही एक ही तरह की वारदातों की शिकायत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थलों पर अपने मुखबिर लगाकर खास निगरानी रखना शुरू कर दिया.
इसी क्रम में बीते गुरुवार को पुलिस की सक्रियता की वजह से एक वारदात को अंजाम देने के पहले ही आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से उपयोग में लाई गई बाइक समेत महिलाओं के पर्स, एटीएम कार्ड, बैंकों की चाबियां समेत कई महंगे मोबाइल फोन जब्त किए हैं.