खैरागढ़. आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दुर्ग संभागायुक्त व इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 26 अक्टूबर को आईआईटी भिलाई में तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जहां शामिल होने राष्ट्रपति फ्लाईट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची जहां राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित दुर्ग संभागायुक्त ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों से प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने की सीख लेने की जरूरत है। आदिवासी भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ की धरती आदिवासी संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध है। जनजातीय समाज के लोग प्रकृति को करीब से समझते हैं और सदियों से पर्यावरण के साथ समन्वय बनाकर जीवन-यापन कर रहे हैं।