×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, सैलून और रेस्तरां को भी मंजूरी नहीं Featured

फाइल फोटो फाइल फोटो

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें नहीं खुलेंगी। सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा को खोलने की अनुमति भी नहीं है। एमएचए के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि नए आदेश के अनुसार किसी भी तरह के रेस्टोंरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है। कोरोना महामारी के कारण देशभर में एक महीने से भी अधिक समय से लागू पूर्णबंदी के दिशा निर्देशों में शुक्रवार रात किए गए संशोधनों के अनुसार गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर : एनजीटी ने जिंदल पावर और SECL पर ठोंका 160 करोड़ का जुर्माना

निर्देशों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में यह छूट मॉल को छोड़कर सभी दुकानों पर लागू होगी, जबकि शहरी क्षेत्रों में केवल अकेली दुकानों, आसपास की दुकानों औश्र आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों पर ही लागू होगी। बाजार और बाजार परिसरों तथा माल में स्थित दुकानों पर यह छूट लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत : गृह मंत्रालय ने देश भर में दुकानें खोलने की दी इजाजत, देखिये दिशा निर्देश

सिर्फ अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्तिक कर सकेंगे ई-कामर्स कंपनियां

आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि ई-कामर्स कंपनियों को भी सिर्फ अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति की छूट रहेगी। वे गैर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति अभी नहीं कर सकेंगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराब और अन्य पदार्थों की बिक्री पर पहले से लागू प्रतिबंध जारी रहेंगे। शहर हो या ग्रामीण दोनों के ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में यह छूट लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने मंत्री पासवान को लिखा- सरप्लस चावल नहीं लिया तो होगा 1500 करोड़ का नुकसान

इससे पहले केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को शुक्रवार देर रात लिखे पत्र में कहा था कि 15 अप्रैल को जारी पूर्णबंदी के दिशा निदेर्शों के तहत कुछ श्रेणियों में संशोधन किया जा रहा है। ये संशोधन केवल गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए किया गया है और हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में पहले की तरह ही पूर्णबंदी के सभी दिशा निर्देश लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown Effect: केरल के मुन्नार में सड़क पर घूमता दिखा हाथी, देखिए प्रकृति में हुए बदलाव

आदेश में व्यावसायिक और निजी प्रतिष्ठान की श्रेणी में छूट देते हुए कहा गया है कि सभी राज्यों के दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियमों के तहत पंजीकृत दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। यह आदेश आवासीय परिसरों, पड़ोस में बनी और अकेली दुकानों पर भी लागू होगा। आदेश के अनुसार नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमाओं में आने वाले मार्केट परिसरों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को भी यह छूट मिलेगी। साथ ही किसी भी सिंगल और मल्टी ब्रांड माल में दुकानों को खेलने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: राजकीय पशु की संख्या बढ़ाने असम से छत्तीसगढ़ लाए जाएंगे 5 मादा सहित 6 वनभैंसे

जिन दुकानों को यह छूट दी गई है उनमें केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे और सभी के लिए मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि ये छूट केवल गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ही लागू होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 25 April 2020 15:39

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.