मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दौरान 18 सितंबर को जिले के कोटा विकासखंड मुख्यालय में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 130 करोड़ 89 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। डॉ.सिंह इस अवसर पर हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत 587 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह 111 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्मित 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से 76 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित सकरी, गनियारी, कोटा मार्ग (लगभग 22 किमी), 11 करोड़ 72 लाख की लागत से निर्मित बांसाझाल व्यपवर्तन कार्य, 11 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत के निर्मित कोटा, बेलगहना मार्ग (5 किमी), 1 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत के स्थापित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रतनपुर तथा एक करोड़ 55 लाख रूपये की लागत के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कोटा का लोकार्पण शामिल है।