×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोटा से वापसी के बाद पहले 14 दिन के क्वारेंटाइन में जाएंगे छात्र

By April 25, 2020 960 0
  • रायपुर: कोटा से छात्रों को लाने 97 बसें भेजी गई: 95 बस छात्रों के लिए और 2 बस में गए डाॅक्टर।

  • कोटा से वापसी के बाद छात्रों को 14 दिन के क्वारेंटाईन में रखा जाएगा, उन्हें सीधे घर जाने की नही होगी अनुमति।

  • छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 26 अप्रैल को करनी होगी बोर्डिंग लोकेषन की रिर्पोटिंग।
     

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर कल शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया है। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डाॅक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं।

यह भी पढ़ें:   लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, सैलून और रेस्तरां को भी मंजूरी नहीं

मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को इस विषय पर ट्वीट भी किया था :

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन पर छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है। बसों के साथ डाॅक्टरों और अधिकारियों का दल भी भेजा गया है, ताकि छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। अधिकारियों ने बताया कि कोटा से वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नही होगी।   

यह भी पढ़ें:  जिंदल और SECL पर 160 करोड़ का जुर्माना 

राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावक 26 अप्रैल को परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 89590-88986 पर सम्पर्क कर छत्तीसगढ़ वापस लौटने के बारे में अपने बोर्डिंग लोकेषन की जानकारी दे सकते हैं। बोर्डिंग लोकेषन के लिए लिए जानकारी देने के लिए निर्धारित समय इस प्रकार है।
 

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : प्रदेश में 2 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब 5 कोरोना मरीज ही रह गए

बस्तर संभाग (कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर) के लिए रिपोटिंग टाइम षाम 4 बजे, सरगुजा संभाग (कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जषपुर और सरगुजा) के लिए साढ़े 4 बजे ,रायपुर संभाग (महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और रायपुर) के लिए साढे़ 5 बजे, दुर्ग संभाग (कवर्धा, कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग) के लिए साढे छः बजे और बिलासपुर संभाग (मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और बिलासपुर) के लिए सात बजे निर्धारित की गई है।  
   

कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस्तर संभाग के लिए 06, सरगुजा संभाग के लिए 24, रायपुर संभाग के लिए 16, दुर्ग संभाग के लिए 14, बिलासपुर संभाग के लिए 28 बसों की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को जिला षिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोटा में रहने वाले छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों तक बच्चों को वापस लाने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बड़ी राहत : गृह मंत्रालय ने देश भर में दुकानें खोलने की दी इजाजत, देखिये दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 26 April 2020 05:19

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.