नई दिल्ली. CORONA संक्रमणकाल में वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार इनकी महंगाई राहत की किस्त 1 जनवरी 2020 से देय नहीं होगी। इसके अलावा 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से डीए और डीआर की अतिरिक्त किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि, ये कहा गया है कि वर्तमान दरों पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान जारी रहेगा। केंद्र सरकार ने इस पर जुलाई 2021 तक रोक लगाई है। इससे सरकार के खजाने में 14000 करोड़ रुपए बचेंगे।
यह भी पढ़ें: Corona के मामले 21 हजार के पार, डॉक्टरों पर हमले किए तो खैर नहीं
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : लॉकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़िया छात्रों की होगी घर वापसी
एएनआई के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने मार्च में DA में 4% बढ़ाने की मंजू्री दी थी। जाहिर है कि बढ़ोतरी के बाद यह 21% तक पहुंच जाता। इधर कोविड -19 लॉकडाउन की वजह से सरकार के टैक्स राजस्व में गिरावट आई है, जबकि कमजोर तबकों को आर्थिक मदद देने के कारण खर्चों में वृद्धि हुई है। इससे करीब 49.26 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 61.17 लाख पेंशनभोगी प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें: कोटा में फंसी बेटी को घर ले आए बिहार के बीजेपी विधायक, पास जारी करने वाला एसडीएम सस्पेंड
यह भी पढ़ें: Corona Effect: जशपुर की महिलाओं ने महुआ से शराब नहीं, बनाया हैंड सैनिटाइजर
यह भी पढ़ें: चीन का पलटवार- AIDS, स्वाइन फ्लू और मंदी पर अमेरिका से सवाल नहीं तो हमसे क्यों?