खैरागढ. स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य अपने आस-पास के परिवेश, निवास, सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखना है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश मे शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के द्वारा प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर मे स्कूल खुलने के पूर्व जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया चलाया गया। इस दौरान शौचालय की साफ सफाई, रैनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम की मरम्मत एवं शाला की पुताई भी की गई। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य प्रधान पाठकों की बैठक लेकर शाला खुलने से पूर्व शाला परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिये गए थे l शालाओ की साफ सफाई अभियान को जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत व रमेंद्र डड़सेना, संकुल समन्वयक निरंतर गति प्रदान करते हुए सतत निरीक्षण कर रहे है। इस कार्य में पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल की उम्मीद जताई गई।