अंबिकापुर, 3 युवकों ने एक युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके पिता के मोबाइल पर भेज दिया। युवकों ने पैसों की मांग की और कहा कि यदि 60 लाख रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारी बेटी का ये सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। युवक उसे बार-बार परेशान करने लगे।
फिर युवती के पिता ने उनकी हत्या की साजिश रची।इसके लिए उसने 16 लोगों की एक टीम बनाई और तीनों युवकों का अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों को लेकर झारखंड के एक गांव में पहुंचे। इधर वहां की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो उन्होंने सभी 16 लोगों को गिरफ्तार कर तीनों युवकों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया।
गढ़वा पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन निवासी आसिफ आलम पिता खुर्शीद आलम ने अपने सहयोगी मो. कैफ उर्फ गोलू पिता मो. कलीम व गढ़वा जिले के ग्राम बिराजपुर निवासी राजा मंसूरी उर्फ अलताफ रजा पिता राज मंसूरी उर्फ सिराज मंसूरी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र की एक युवती का अश्लील वीडियो बनाया युवती के पिता ने बनाया था प्लान युवती के पिता ने तीनों युवकों की हत्या कराने का मन बना लिया था। इसके लिए पहले उसने 16 युवकों की टीम बनवाई और तीनों का अपहरण कराया। 16 आरोपियों ने इनोवा व एक स्कॉपियो से तीनों युवकों का अपहरण कर हत्या करने के उद्देश्य से गढ़वा के ग्राम भंडरिया ले गए। इस दौरान मुखबिर से गढ़वा पुलिस को इसकी जानकारी मिली। गढ़वा पुलिस ने भंडरिया पुलिस की मदद से ग्राम पिपरी गांव से सभी को गिरफ्तार किया। सभी 16 आरोपी कुसमी थाना क्षेत्र के हैं।