×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मोदी के मन की बात- आयुर्वेद अपनाएं, अतिउत्साह में न आएं, दो गज दूरी-बेहद जरूरी Featured

कोरोना पर वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की प्रकृति, विकृति और संस्कृति की बात। आयुष विभाग के निर्देशों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। रमजान का जिक्र कर बोले- ‘दुआ करें कि ईद से पहले दुनिया कोरोना मुक्त हो जाए।’

नईदिल्ली. कोरोना लॉकडाउन के दौरान रविवार (26 अप्रैल 2020) को मन की बात में नरेंद्र मोदी ने सलाह के साथ चेतावनी भी दी। उन्होंने यह श्लोक बोला-

अग्नि ही शेषम् ऋण: शेषम् व्याधि: शेषम् तथैवच।

पुन: पुन: प्रवर्धेत तस्मात शेषम् न कारयेत।।

“हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खतरनाक हो जाती है। इसलिए इनका पूरी तरह उपचार बहुत आवश्यक होता है।” इसलिए अतिउत्साह में स्थानीय स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन के दिए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। वे बोले- ‘दो गज दूरी बहुत हे जरूरी।’

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को चेताया कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई देश की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भले ही कारोबार हो, कार्यालय की संस्कृति हो, शिक्षा हो या चिकित्सा क्षेत्र हो, हर कोई कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में बदलावों के अनुरूप ढल रहा है।

यह भी पढ़ें: महिला ने नवजात को दिया अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस जवान का नाम

आइए जानते हैं मन की बात में और क्या-क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी…

दुनिया बोली- थैंक्यू इंडिया: पीएम मोदी ने कहा- ‘हमने विश्व के हर जरूरतमंद देशों तक दवाइयों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया और मानवता के इस काम को करके दिखाया। आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात होती है तो वे कहते हैं- थैंक यू इंडिया, थैंक यू पीपल ऑफ इंडिया तो देश के लिए गर्व और बढ़ जाता है।’

यह भी पढ़ें: ‘चकमक अभियान‘ व ‘सजग कार्यक्रम‘ से निखरेगी आंगनबाड़ी बच्चों की रचनात्मकता

कारोना वॉरीयर्स के लिए अध्यादेश जरूरी: ‘देशभर से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों ने अभी हाल ही में जो अध्यादेश लाया गया है, उस पर अपना संतोष व्यक्त किया है। इस अध्यादेश में कोरोना योद्धाओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और उन्हें किसी रूप में चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ बेहद सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। हमारे डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी और ऐसे सभी लोग जो देश को कोरोना मुक्त बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं, उनकी रक्षा के लिए यह कदम जरूरी था।’

यह भी पढ़ें: कोटा से वापसी के बाद पहले 14 दिन के क्वारेंटाइन में जाएंगे छात्र

गरीब-वृद्ध सबकी मदद: उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' के तहत गरीबों के अकाउंट में पैसे सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई हैं। गरीबों को तीन महीने के मुफ्त गैस सिलेंडर, राशन जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इन सब कामों में सरकार के अलग-अलग विभागों के लोग, बैंकिंग सेक्टर के लोग एक टीम की तरह दिन-रात काम कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं खुलेंगी शराब दुकानें, सैलून और रेस्तरां को भी मंजूरी नहीं

कोरोना के खिलाफ पूरी देश एक टीम: पीएम मोदी ने कहा ‘देश जब एक टीम बनकर काम करता है तब क्या कुछ होता है, ये हम अनुभव कर रहे हैं। आज केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत लिए मिलजुल कर पूरी स्पीड से काम कर रहे हैं। हमारे एवियेशन सेक्टर में काम कर रहे लोग हों, रेलवे कर्मचारी हों, ये दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि देशवासियों को कम से कम समस्या हो।’

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर : एनजीटी ने जिंदल पावर और SECL पर ठोंका 160 करोड़ का जुर्माना

कोई पेंशन दे रहा, कोई खेत की सब्जियां: हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद कर रहा। हर किसी की चिंता है कि इस देश में कोई भूख न सोए। इसलिए कोई किराया माफ कर रहा है तो कोई अपनी पूरी पेंशन या पुरस्कार में मिली राशि को पीएम केयर्स में जमा करा रहा है। कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है तो कोई हर रोज सैकड़ों गरीबों को मुफ्त में भोजन करा रहा है। दूसरों की मदद के लिए आपके भीतर हृदय के किसी कोने में जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना। वही कोरोना के खिलाफ भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है।

यह भी पढ़ें: किंग खान ने अपने तीन मंजिला ऑफिस को बनाया क्वारेंटाइन सेंटर

ये बहुत बड़ा महायज्ञ है: मोदी बोले- आज पूरा देश एक लक्ष्य-एक दिशा साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीजों ने जो भावनाओं को जन्म दिया। जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ न कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है। शहर हो या गांव, ऐसा लग रहा है, जैसे देश में एक बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है, जिसमें हर कोई अपना योगदान देने को आतुर है।

यह भी पढ़ें:  Corona Effect: जशपुर की महिलाओं ने महुआ से शराब नहीं, बनाया हैंड सैनिटाइजर

भारत में जनता लड़ रही है लड़ाई:  कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में पीपल ड्राइवेन है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है। आप कहीं भी नजर डालिए, आपको एहसास हो जाएगा कि भारत की लड़ाई पीपल ड्राइवेन है। जब पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी चर्चा होगी, उसके तौर-तरीकों की चर्चा होगी, मुझे विश्वास है कि भारत यह पीपल ड्राइवेन लड़ाई, इसकी चर्चा जरूर होगी।

पीएम बोले- आयुर्वेदिक काढ़ा का करें इस्तेमाल

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष विभाग के निर्देशों का पालन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। काढ़ा पीएं। उन्होंने युवाओं से भी अपील की। उन्होंने कहा कि इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाने और सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाने का वक्त् है।

पीएम बोले- रमजान में पहले से ज्यादा करें दुआ  

प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया का जिक्र किया और इसका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इसी दिन पांडवों को अक्षय पात्र मिला था, जिसमें भोजन कभी खत्म नहीं होता था। फिर रमजान का उल्लेख कर बोले- यह अवसर है कि हम रमजान को संयम, सदभावना और संवेदनशीलता और सेवाभाव का प्रतीक बनाएं। पहले से ज्यादा दुआ करें ताकि ईद से पहले दुनिया कोरोना मुक्त हो जाए।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा

जानिए क्या है भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26 हजार पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखी गई है और इस तरह 1990 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 49 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26496 हो गई है।

वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 824 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 26496 मामलों में से 19868 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 5803 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 323 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 9027 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  चीन का पलटवार- AIDS, स्वाइन फ्लू और मंदी पर अमेरिका से सवाल नहीं तो हमसे क्यों?

ऐसी है दुनियाभर में कोरोना के स्थिति

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई है, जिनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इसके अलावा संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले भी अमेरिका में सामने आए हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अभी तक दुनियाभर में 203,272 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इनमें से अमेरिका में 53,511 लोग अब तक मौत का शिकार हो चुके हैं। वहीं, खतरनाक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 836,941 लोग ठीक हो चुके हैं।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 26 April 2020 13:57

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.