The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
नई दिल्ली. कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 693 केस सामने आए हैं। अब तक 291 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 109 की मौत हुई है। अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 1445 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में लोकल ट्रांसमिशन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं कह सकते।
बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में अब केवल एक कोरोना मरीज
महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मरीजों की संख्या ज्यादा
सोमवार शाम हुए प्रेस कान्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 76 फीसदी पुरुष हैं और 24 प्रतिशत महिलाएं हैं। मृतकों में से 73 फीसदी संख्या पुरुषों की है, जबकि 27 प्रतिशत महिलाएं हैं। आयु के हिसाब से देखें तो 47 फीसदी मरीज 40 साल से कम उम्र के हैं। 34 फीसदी मरीज 40 से 60 साल के हैं। 19 फीसदी मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं। 63 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई है। 30 फीसदी मृतक 40 से 60 साल के उम्र के हैं। जान गंवाने वाले मरीजों में से 7 फीसदी 40 साल से कम उम्र के हैं।
Number of #COVID19 deaths stand at 109, with 30 people succumbing to it yesterday. 63 per cent of the deaths have been reported among people over 60 years age, 30 per cent in age bracket of 40 to 60 years & 7 per cent victims were below 40 years age: Lav Aggrawal, Health Ministry https://t.co/fj6gx4QuDy
— ANI (@ANI) April 6, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से जताई चिंता
25 हजार जमाती क्वारेंटाइन, 1750 ब्लैकलिस्टेड
गृहमंत्रालय की ओर से बताया गया कि तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए 25 हजार से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हरियाणा में 5 गांवों को सील किया गया है। तबलीगी जमात से जुड़े 2083 विदेशी पहचाने गए हैं, इनमें से 1750 ब्लैकलिस्ट किए गए हैं।
कोरोना से लड़ाई के लिए सांसदों की सैलरी में कटौती
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 700 से ज्यादा केस
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से भी पता चल रहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में महिलाओं से ज्यादा पुरुष संवेदनशील हैं। इस पश्चिमी राज्य में अब तक सामने आए कुल 781 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में से 63 प्रतिशत पुरुष हैं। चिकित्सा शिक्षा और ड्रग्स विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 45 व्यक्ति इस घातक रोग के कारण जिंदगी की जंग हार चुके हैं। यहां मृत्यु दर 6.01 प्रतिशत है। 3 अप्रैल को यहां 3 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 6 अप्रैल को यहां मरने वालों की संख्या 13 थी।
कोरोना के खिलाफ ऐसे खड़ी हुई संगीत नगरी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।