लंदन. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सोमवार देर रात अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दस दिन पहले उनके कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें डाउनिंग स्ट्रीट में क्वारेंटाइन किया गया था। वे वहीं से सारा कामकाज कर रहे थे। रविवार को नियमित टेस्ट के लिए उन्हें हॉस्पिटल लाया गया, जहां तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
खुद बोरिस ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि ‘डॉक्टर की सलाह पर कल (रविवार) रात मैं कुछ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था क्योंकि मुझमें अभी भी कोरोना के सिम्टम्स हैं। मैं अपनी टीम के संपर्क में हूं, क्योंकि हम साथ मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे और हर किसी को सुरक्षित रखेंगे।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिए एनएचएस के स्टाफ का आभार जताया।
देश में 47 फीसदी कोरोना मरीज 40 साल से कम उम्र के
ब्रिटिश पीएमओ ने बताया था ऐहतियाती कदम
रविवार को ब्रिटिश पीएमओ ने भी जानकारी देते हुए कहा था, 'उन्हें एक अस्पताल नें डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है, हालांकि इमर्जेंसी की कोई स्थिति नहीं हैं और जॉनसन ही सरकार के मुखिया के तौर पर काम करते रहेंगे।' पीएमओ ने इसे ऐहतियाती कदम बताया था।
छत्तीसगढ़ में दस में से नौ पूरी तरह ठीक, अब केवल एक कोरोना मरीज
प्रधानमंत्री ने लिखा- आपके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी लगाता मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क बनाए हुए हैं और कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं। उन्हेांने भी बोरिस जॉनसन के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘निश्चिंत रहें पीएम बोरिस जॉनसन। आपके जल्द अस्पताल से बाहर आने और पूरी तरह स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’
दो साल तक नहीं मिलेंगे सांसद निधि के दस करोड़, कटेगी सैलरी भी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।