The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
नई दिल्ली. निजामुद्दीन मरकज से निकले लोग देश के तकरीबन हर राज्य में मिल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में आए कोरोनावायरस के 13 मामलों में से 6 संक्रमित यहीं के निकले। मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद कह चुके हैं कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल वहां 445 लोग सामने आ चुके हैं। अगले दो-तीन दिनों में आंकड़े में इजाफा होने की आशंका है। हिमाचल में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त बयान आया है। उन्होंने ने तबलीगी जमात सदस्यों को चेतावनी दी है।
तबलीगी जमात के बाद सीज फायर कंपनी के कर्मचारियों की सात राज्यों में तलाश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले- पहचान नहीं बताया तो होगी कड़ी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को बताया कि प्रदेश के 13 संक्रमितों में से 6 ऐसे हैं, जो मरकज में शामिल हुए थे। उन्होंने अपील की है कि तबलीगी जमात में शामिल सभी लोग शाम 5 बजे तक अपनी पहचान बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे पहचान नहीं बताएंगे तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
Total 13 #Coronavirus positive cases reported in the state so far, 6 out of them had attended Tablighi Jamaat in Delhi. We appeal to everyone, who attended Tablighi Jamaat, to disclose their identity by 5 PM today otherwise govt will be forced to take action: Himachal Pradesh CM pic.twitter.com/viwsahCv1y
— ANI (@ANI) April 5, 2020
केजरीवाल ने कहा था- तेजी से बढ़ेगी संख्या
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को कहा था, ‘मरकज से कुल 23 सौ लोगों को निकाला गया है। इनमें 500 व्यक्ति ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इन 500 लोगों में से कुछ को खांसी, किसी को बुखार तो किसी में कोई और लक्षण है। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां इनके टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट रिपोर्ट दो-तीन दिन में आने की उम्मीद है।'
इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं और इसी के चलते संभव है कि अगले दो-तीन दिन में दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से ऊपर जाए। दिल्ली सरकार का कहना है कि मरकज के कारण दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा तो हो रहा है, लेकिन अभी तक कोरोनावायरस समाज में नहीं फैला है।
नासिक के सेक्स वर्करों को चाहिए मदद
गौरतलब है कि मरकज के 18 सौ लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है। क्वारंटाइन किए गए इन सभी लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। अगले 14 दिन तक इन सभी लोगों को चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘विदेशों से आए लोगों और मरकज के कोरोना पॉजिटिव लोगों की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दिल्ली को उठानी पड़ी है।'