The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक तरफ छत्तीसगढ़ की जनता का हौसला बढ़ाया तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर चिंता भी जाहिर की है। मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी से देश के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे न केवल छत्तीसगढ़ की बल्कि देश के अन्य राज्यों को लेकर भी आगाह कर रहे हैं। उनका कहना है कि 14 अप्रैल से अंतरराज्यीय आवागम प्रारंभ करने से पहले कोविड़-19 का प्रसार रोकने ठोस उपाय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है।
संगीत नगरी ने कायम रखी पहचान, गायत्री मंत्र के साथ गूंजा अजान
पहले ट्विटर पर आंकड़े गिनाकर की हौसला अफजाई
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टिवटर पर जनता से मुखातिब हुए। आंकड़े सामने रखकर उन्होंने कहा- ‘सतर्कता और सावधानी से बड़ा कोई हथियार नहीं है। हमने कोविड-19 पर समय रहते कार्रवाई की। लॉकडाउन समय पर किया और उसे सख्ती से लागू किया। उसी का नतीजा है कि हमारे सारे टेस्ट निगेटिव मिल रहे हैं। हम साथ मिलकर ही इस संकट से निपट सकते हैं।’
सतर्कता और सावधानी से बड़ा कोई हथियार नहीं है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2020
हमने #COVID-19 पर समय रहते कार्रवाई की। लॉक-डाउन समय पर किया और उसे सख़्ती से लागू किया। उसी का नतीजा है कि हमारे सारे टेस्ट नेगेटिव मिल रहे हैं।
हम साथ मिलकर ही इस संकट से निपट सकते हैं। pic.twitter.com/haNJocIQ0N
वायरस नियंत्रण के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी
बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नियंत्रण के उपायों से संबंध में प्रधानमंत्री को लिखा- ‘छत्तीसगढ़ राज्य में 4 अप्रैल 2020 तक कुल 1590 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1375 व्यक्ति के परिणाम नेगेटिव रहे हैं, 205 की जांच जारी है तथा 10 व्यक्ति कोविड-19 वायरस से पीड़ित पाए गए थे। इन 10 व्यक्तियों में से अब तक आठ व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तथा शेष 2 मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है। राज्य में अभी तक कोविड-19 वायरस से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है और ना ही कोई गंभीर रूप से संक्रमित है।’
फिर जताई चिंता, बोले- प्लेन, ट्रेन, बस से राज्य में आ सकते हैं संक्रमित
बघेल ने लिखा- ‘राज्य शासन की ओर से किए गए उपायों एवं अनुशासित जन के सहयोग से अभी तक स्थिति नियंत्रण में है किंतु देश के अन्य भागों में कोविड-19 वायरस पीड़ितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जैसे-जैसे कोविड-19 वायरस पीड़ितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, वैसे-वैसे कोविड-19 वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ेगी, संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। देश में यदि 14 अप्रैल के पश्चात ट्रेन, वायु यातायात एवं अंतर्राज्यीय सड़क परिवहन प्रारंभ किया जाता है, तो यह संभावना है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से संक्रमित व्यक्ति आ सकते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को नई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह की स्थितियां अन्य राज्यों में भी उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है।’
“इसलिए अनुरोध है कि अंतरराज्यीय आवागमन को प्रारंभ करने का निर्णय लेने से पूर्व व्यापक विचार विमर्श कर ऐसे ठोस उपाय कर लिए जाएं, जिससे कि पूरे देश में कोविड-19 प्रसार की स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।”
- भूपेश बघेल
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने PM मोदी से मदद मांगी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।