The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग एवं समय की जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क:
प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475950, चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475903 अथवा हेल्प लाइन नंबर 138 पर दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे ले सकते हैं परिवहन से संबंधित जानकारी।
रेलवे की वेबसाइट पर क्लिक करें और जानें वजन और दूरी के हिसाब से खर्च का ब्यौरा।
रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा फल, सब्जी एवं कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ी की व्यवस्था की गई है। किसान अपने उत्पाद सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं कृषि उत्पादनों को विक्रय के लिए अन्य स्थानों में मालगाड़ी द्वारा भेज सकेंगे।
लॉक डाउन में फंसे प्रवासी उग्र हुए, तोड़फोड़ और आगजनी पर उतरे
दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे बिलासपुर के चीफ कमर्शियल मैनेजर के द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में इतवारी से टाटानगर, दुर्ग से कोरबा, दुर्ग से अम्बिकापुर, दुर्ग से छपरा के मध्य मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इस व्यवस्था के अंतर्गत कृषक, कृषक संगठन, कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) एवं अन्य व्यापारी अपने उत्पादों को भेज सकते हैं।
…तो लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?
25 से 40 दिनों के लिए पर्याप्त फल और सब्जियां
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव के कारण देश इस समय लाकडाउन से गुजर रहा है और इसके कारण किसानों का उत्पादित सामग्री सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं अन्य का परिवहन बाधित हो रहा है जिससे कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य परिवहन एवं बाजार व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में इससे प्रभावित मुख्य फसलें- मिर्च, केला, पपीता एवं अमरूद (थाई) है। मिर्च, केला एवं पपीता की 300 मि.टन एवं अमरूद (थाई) की 40 मि.टन की आपूर्ति प्रति दिवस आगामी 25 से 40 दिवस तक किया जा सकता है।
ये रही छत्तीसगढ़ में संचालित होने जा रही मालगाड़ी की समय-सारिणी
- 00871, दुर्ग-कोरबा कोविड स्पेशल, समय-06.00-10.15, दुर्ग से कोरबा, प्रतिदिन।
- 00872 कोरबा-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-16.00-20.15, कोरबा से दुर्ग प्रतिदिन।
- 00873 दुर्ग-अंबिकापुर कोविड स्पेशल, समय-07.00-15.20, दुर्ग से अंबिकापुर, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
- 00874 अंबिकापुर-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-08.00-16.20, अंबिकापुर से दुर्ग, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार।
- 00875 दुर्ग-छपरा कोविड स्पेशल, समय-10.00-06.00, दुर्ग से छपरा, शनिवार।
- 00876 छपरा-दुर्ग कोविड स्पेशल समय-08.00-04.00, छपरा से दुर्ग, मंगलवार।
- 00881 इतवारी-टाटा कोविड स्पेशल समय-9.30-1.00 प्रतिदिन।
- 00882 टाटा-इतवारी कोविड स्पेशल समय-18.30-3.00 प्रतिदिन।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।
ओके