The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
00 कहा - सीएमओ ने फ़र्ज़ी तरीके से निकाली विकास कार्यों की राशि
00 7 दिन में जाँच के कार्यवाही की रखी मांग
खैरागढ़. नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने प्रेस वर्ता लेकर सीएमओ, अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। इसके बाद कलेक्टर को विभिन्न योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार की 7 दिवस के भीतर जांच कर कार्यवाही करने ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ज्ञापन लेने आए एडीएम प्रेम कुमार पटेल व एसडीएम टांकेश्वर साहू को जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कहा की पूरे साल भर ज्ञापन दे रहे है लेकिन किसी में भी कोई कार्यावाही व जांच नही हो रहा है जिस पर एडीएम ने कहा की आप लोगो शिकायत पर जांच चल रही है। पूर्व में स्वच्छता श्रृंगार भ्रष्टाचार की शिकायत मे जांच टीम गठित की गई है। वह जीम खरीदी की जांच शासन स्तर पर चल रही है उसमें भी कार्यवाही होगी।
ज्ञापन देने के दौरान यशोद वर्मा ने अपर कलेक्टर को बताया की सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने लगातार नगर के विकास के रूपए को विभिन्न योजनाओं की राशि फर्जी तरीके से आहरण कर अध्यक्ष, और भाजपा के चुनिंदा लोग से मिलकर आपस में बंदरबांट कर रहे है। नगर पालिका में दीपावाली से पूर्व स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत 10 लाख से अधिक राशि भिलाई के शोभा वेलफेयर फर्म को भुगतान किया गया है। जबकि इस फर्म के कोई भी कर्मचारी शहर के शौचालय में नही है। कमीशन खोरी के चलते उक्त फर्म को मोटी रकम के फर्जी भुगतान किया गया है।
यशोदा वर्मा शनिवार को शौचालय के निरीक्षण में निकले थे। जिसमें शौचालय में गंदगी भरी थी, कई शौचालय में पानी व लाईट, दरवाजे की व्यवस्था नही थी। प्रेसवार्ता के दौरान मिड़िया के माध्यम से सवाल उठाया की सारी कमी शौचालय में है तो किस काम के लिए शोभा वेलफेयर सोसायटी को 10 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।
भाजपा के नेता को पहुंचाया लाखों का फायदा
सीएमओ पर यशोदा वर्मा ने भाजपा नेता को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया है। उन्होने बताया की स्टेशनरी समान के लिए नगर पालिका मे कोटेशन मंगाया था जिसमें कोरम पूरा करने कबीर प्रिंटर्स के नाम से फर्जी भावपत्र विभाग के अधिकारी व भाजपा नेता द्वारा भरें गए। कमीशन में लालच व भाजपा नेता को लाभ पहुंचाने श्रीराम प्रिंटर्स के बिना जीएसटी व टीन नम्बर से तीन लाख रूपए से अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है।
टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाडे का आरोप
विधायक ने सीएमओ पर टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। निर्माण कार्यो के लिए प्राप्त होने वाले राशि का फर्जी तरीके आहरण सहित राजा देवव्रत सिंह के प्रतिमा के आनवारण खर्च से अधिक बताकर दो लाख रूपए निकालने, पंप मरम्मत पर फर्जी बिल लगाकर 9 लाख रूपए निकालने, डीजल भुगतान पर फर्जी बिल लगाकर 150000 लाख रूपए से अधिक राशि प्रतिमाह निकाली जा रही हैं। पालिका के पास 1 जेसीबी, 3 टीप्पर, 5 ट्रेक्टर जिसमें से 2 टेªक्टर खराब हैं। उक्त वाहनों का सफाई में उपयोग बताया जा रहा है नगर की हर वार्ड की गली व नाली में गंदगी भरी हुई है। तो डीजल पेट्रोल किस काम का निकाल रहे है।
पाइप लाइन विस्तार के बिना टेस्ट किए ठेकेदार को किया 57 का भुगतान
बिना पाइप टेस्ट किए जल आवर्धन योजना के तहत 57 लाख से अधिक राशि का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है। विधायक ने बताया की किसी भी जल आवर्धन योजना के चेक काटने से पहले पाइप लाइन का टेस्ट करना अनिवार्य होता है। लेकिन अधिकारी कमीशन के लालच में पाइप के बिना टेस्ट कराए भुगतान कर दिया जबकि नगर के अधिकतर पाइप टूटी हुई है। सीएमओ की लापारवाही से शासन को लाखों का नुकसान हुआ है।
जिम सामान खरीदी में भ्रष्टाचार की पुष्टि फिर पूर्व अध्यक्ष पर कार्यवाही क्यो नही
विधायक ने 37 लाख की जिम सामाग्री खरीदी मे किसी प्रकार के नियम का पालन नही किया गया है। न ही जिम समान नगर के किसी वार्ड में नही पहुंचा है। सिर्फ चेक लगाकर 37 लाख रूपए की राशि आहरण कर लिया है। जिसकी पुष्ठि होने पर तत्कालीन सीएमओ कुलदीप झा को निलंबित किया गया है। चेक में अध्यक्ष व सीएमओ के हस्ताक्षर होते है तो पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा पर कार्यवाही क्यो नही कर रही है। शैलेन्द्र वर्मा भ्रष्टाचार करके भाजपा में शामिल हो गए और उनके जांच को भाजपा के राजनितिक दबाव के कारण जांच को अधिकारी ने रोक दिया है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में तत्कालीन अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने मांग की गई है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मिहिर झा, सुनील कांत पांडे आकाशदीप गोल्डी, भीखम चंद छाजेड़, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सहित नगर पालिका के समस्त कांग्रेस पार्षद वह अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
पूर्व में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार हुए व्यक्ति को बना दिया शिक्षा संस्थान के जन भागीदारी के अध्यक्ष- मनराखन देवांगन
दैनिक भास्कर में प्रकाशित विकेश गुप्ता द्वारा दिए गए बयान कांग्रेसी डालते है दबाव भाजपा नही का खंडन करते विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया की जिस व्यक्ति द्वारा यह बोला जा रहा वह स्वयं राजनिति का दबाव डालते हुए स्टेशनरी समान खरीदी फर्जीवाडा करते हुए लाखों का लाभ कमाया है। भाजपा पहले अपना चल-चलन-चेहरा पहले देखना चाहिए। जो व्यक्ति को सोमवार शासकीय महाविद्यालय खैरागढ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बनाया है। उसके उपर पूर्व मे जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही हुआ है जेल से बचने उस व्यक्ति द्वारा हाॅस्पिटल में भर्ती हो गया था। उस व्यक्ति को शिक्षा संस्थान में अध्यक्ष बनाना भाजपा की चरित्र को दर्शाता है।
(सीधी बात विधायक यशोदा वर्मा )
स्वच्छता श्रृंगार योजना से कांगे्रस को पार्षदो 10-10 हजाार को रूपए मिले है?
00 गलत बात है, 5 लाख ठेकेदार को मिले है 3 लाख अध्यक्ष व 2 लाख सीएमओ स्वयं रखे है। पार्षदो को रूपए नही मिले है
कांग्रेस पार्षदो को रूपए नही मिले है इसलिए सवाल उठाया जा रहा है।
00 ऐसे कुछ नही है, कांग्रेस पार्षद पैसे की लालची नही है। हम यही चाहते है की जो कागज मे दिखाया जा रहा है वह नगर के विकास मे होने चाहिए।
क्या आपके पार्षद कम पढे लिखे है कि पेपर में प्रकाशित होने के बाद भ्रष्टचार की जानकारी उनको मिलती है अन्यथा नही।
00 सीएमओ और अध्यक्ष मिलकर दोनो चेक में हस्ताक्षर करते है पार्षदो को जानकारी नहीं देते है। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगा गया है तब हमे भ्रष्टाचार की जानकारी हुआ तब हम शिकायत कर रहे है।
शैलेन्द्र वर्मा जब कांग्रेस मे थे और पालिका के अध्यक्ष थे तो जिम, कुर्सी अन्य भ्रष्टाचार हुए उसमें कांग्रेस पार्षद शामिल है।
00 भ्रष्टाचार हुआ उसमें तत्कालीन सीएमओ को निलबिंत कर दिया तो तत्कालीन अध्यक्ष के उपर कार्यवाही करना चाहिए यही तो हमारी मांग है। भाजपा में शामिल होकर शैलेन्द्र वर्मा के दाग धुल गए है क्योकि भाजपा वाशिंग मशीन है।
जब भाजपा जिम खरीदी में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत कर रही थी तो कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र वर्मा को संरक्षण दे रही थी।
00 कोई संरक्षण नही दे रहा था गलत आरोप है। लगाकर कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत कर रही है।