The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
00 कहा - सारा ध्यान कमीशनखोरी में है,या कुछ काम भी करोगे
00 सार्वजनिक शौचालयों का हाल देख जताई नाराज़गी
खैरागढ़. गुरुवार को नगरीय प्रशासन के सचिव से सीएमओ पर कार्यवाही की मांग करने के बाद शनिवार को विधायक यशोदा वर्मा नगर में व्यवस्था देखने मैदान में उतरी। इतवारी बाज़ार में गंदगी देखकर भड़क उठीं। मौके पर मौजूद सीएमओ प्रमोद शुक्ला को लोगों के सामने ही जमकर लताड़ लगाई। और कहा - सारा ध्यान कमीशन खोरी में ही है या कुछ काम भी करोगे। विधायक ने कहा ये सब नहीं चलेगा। स्वच्छता श्रृंगार के 3 लाख अध्यक्ष को दिए हो, 2 लाख खुद रखे हो। तुम्हारा वीडिओ है। दिखाऊं। जिस पर सीएमओ शुक्ला ने कहा कि वीडिओ एडिटेड भी हो सकता है। मैं नहीं देखना चाहता। मौके पर पहुंची विधायक से लोगों ने शौचालयों में मची गंदगी की जमकर शिकायत की। इतवारी बाज़ार के रहवासियों ने बताया कि सफाई होती नहीं है। सीएमओ झूठ बोल रहा है। इससे पहले अवलोकन ने सीएमओ शुक्ला से शौचालय में सफाई दिखाने के लिए कहा और शौचालय के अंदर ले गई। जिसके बाद गंदगी देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा।
नहीं मिला केयर टेकर
विधायक ने सीएमओ से पूछ शोभा वेलफेयर सोसाइटी को किस बात का भुगतान किया है। ज़ब केयर टेकर ही नहीं है। जिस पर सीएमओ केयर टेकर के होने की बात कही और सफाई निरीक्षक टोडर सिंह को आवाज़ लगाया। तो टोडर ने बताया कि केयर टेकर खाना खाने गया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, निलांबर वर्मा, अब्दुल रज्जाक खान, शत्रुघन धृतलहरे, सुमन दयाराम पटेल, रविंद्र सिंह गुड्डा, पूरन सारथी, सूर्यकान्त यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
शौचालयों में छाई है बदहाली
विधायक ने अमलीपारा, इतवारी बाज़ार, राजफैमिली, शिव मंदिर रोड के सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया। पर बदहाली से नाराज़ होकर कहा कि व्यवस्था नहीं सुधरी और सीएमओ पर कार्यवाही नहीं हुई तो इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जानिए क्या है मामला ?
दरअसल,जिला मुख्यालय में कुल 19 सार्वजनिक शौचालय हैं। जिनके रख रखाव के लिए हर माह स्वच्छता श्रृंगार मद से 1 लाख 81 हज़ार रख रखाव के लिए दिए जाते हैं। बीते 6 माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया था। लेकिन दीपावली के पहले एकमुश्त 10 लाख 93 हज़ार रुपए निकालकर राशि का बंदरबाँट कर लिया गया। जिसमें 5 लाख सबंधित ठेकेदार को देने के बाद बाकी बचे 5 लाख 93 हज़ार का बंटवारा जनप्रतिनिधि और अधिकारी के बीच हो गया।
भाजपा बन गई वाशिंग मशीन, जिसमें धुल गए पूर्व अध्यक्ष के दाग - यशोदा वर्मा
मामले में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि कमीशन खोरी का वीडिओ उनके पास है। जिसे वे समय आने पर उजागर करेंगी। जो पार्टी राजनीतिक सुचिता की बात कर रही थी। उनके कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का आलम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की मंशा पर उनके नेता और अधिकारी ही बट्टा लगा रहे हैं। कांग्रेस में रहने के दौरान शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामले में विधायक ने कहा कि ये सही है कि शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसका खुलासा अब हुआ है। लेकिन भाजपा वाशिंग मशीन बन गई है। जिसमें शामिल होने के बाद पूर्व अध्यक्ष वर्मा के दाग धुल गए हैं
झूठा आरोप लगा रही विधायक, कमीशन खोरी की बात झूठी - गिरिजा चंद्राकर
मामले में नगरपालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर ने कहा कि विधायक ने जो भी आरोप लगा रही है, कमीशन खोरी का वह सरासर झूठ है। रही बात साफ सफाई की तो शोभा वेलफेयर समिति के केयर टेकर सुबह साफ सफाई करते है। और शौचालय में दिनभर कोई ना कोई उपयोग करता रहता है। जिसकी वजह से गंदगी हो जाती है।