खैरागढ़. खैरागढ़ के संकुल केंद्र बाजार अतरिया में 19-20 नवम्बर को उप-जोन की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच संकुलों के लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने 64 खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बाजार अतरिया की सरपंच सुमित्रा पाल ने किया, जबकि समापन समारोह और पुरस्कार वितरण भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष श्री हरप्रसाद वर्मा ने किया।
समारोह में हरप्रसाद वर्मा ने खेलों के महत्व पर विशेष जोर दिया और बच्चों को शारीरिक खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी मददगार होते हैं। बच्चों को खेलों में भाग लेकर अपनी क्षमताओं को पहचानने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है।
इस प्रतियोगिता में अतरिया संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मड़ौदा, बफरा, जोरातराई और सिंघौरी संकुलों ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता ने बच्चों को खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान किया। समारोह में प्रभारी प्राचार्य आरके बख्शी, सीएसी दीपचंद गुप्ता, कमल वर्मा, नोहर देशमुख, कुशल मार्शल सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस आयोजन ने बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को उत्पन्न किया।