चीन के वुहान शहर के बाद दुनिया के अन्य देशों में लगातार तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस अब और भी घातक साबित हो रहा है जहां एक तरफ 12 लाख से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में तो जैसे कहर ही टूट पड़ा है कल यानी रविवार को अमेरिका में 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत हुई

यह भी पढ़े - कोरोना वायरस संक्रमण के पीछे चीन के वेट मार्केट (मांस बाज़ार) का हाथ है? :जानिये क्या कहा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने Featured
अमेरिका में अब तक 3 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं आंकड़ों की बात करें तो 337274 लोग कोरोना से संक्रमित इसके अलावा कुल 9633 लोगों की मौत हो चुकी, यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी से मदद भी मांगी :
ट्रंप ने मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भिजवाने को कहा, भारत सरकार की तरफ से जवाब में कहा " जितना संभव हो सके, भारत मदद करेगा"
ट्रंप ने कहा,हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जो कोविद -19 के लिए एक निवारक और एक चिकित्सीय दवा के रूप में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं, वह खुद इसे आज़मा सकते हैं।"मैं इसे ले सकता हूं, और मुझे अपने डॉक्टरों से इसके बारे में पूछना पड़ सकता है,"कोरोनोवायरस के खिलाफ इसकी प्रभावकारिता की रिपोर्ट के कारण अमेरिका में दवा पर एक रन हुआ है।ट्रम्प प्रशासन ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को अपने सामरिक नेशनल स्टॉकपाइल के हिस्से के रूप में बनाया है।ट्रंप ने कहा कि मलेरिया प्रभावित देशों में लोग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेते हैं और कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होते हैं।ट्रंप ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन लेंगे।
यह भी पढ़े -कोराेना के खिलाफ शंखनाद: संगीत नगरी ने कायम रखी पहचान, गायत्री मंत्र के साथ गूंजा अजान Featured
वही ट्रंप ने अमेरिका के देशवासियों को जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर मास्क घर पर बनाने और उसी का प्रयोग करने का सुझाव दिया है साथ ही साथ इस कार का भी प्रयोग करने के लिए का कहा है हालांकि हाल ही में वे चर्चा में इस बात के लिए आए थे क्योंकि उन्होंने खुद मास्क पहनने से इनकार किया था अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का हवाला देते हुए लोगों से घर में ही उसका और मास्क बनाकर उपयोग करने और चेहरा ढकने लेकिन चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्य कर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया
दुनिया भर में अब तक,लगभग 70000 मौतें दुनिया भर में अब तक covid-19 वायरस से दुनिया भर में लगभग 70000 लोग मारे जा चुके हैं ताजा आंकड़ों की मानें तो दुनिया भर में 69419 लोगों की मौत वायरस के चलते हुई है इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई है
कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात काफी बेहतर है पिछले दो हफ्तों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है
यह भी पढ़े -क्या हवा में फैलता है वायरस?
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।