×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

महिला का आरोप: विधायक देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने कहा- ‘मैं अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करता’ Featured

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बाएं धर्मेंद्र यादव और दाएं विधाक देवेंद्र यादव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बाएं धर्मेंद्र यादव और दाएं विधाक देवेंद्र यादव।

भिलाई. पत्रकार अर्णब गोस्वामी का समर्थन कर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुए विक्की शर्मा की पत्नी नीलू शर्मा ने आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र यादव ने उनसे कहा कि वह अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करते। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक को लिखे आवेदन में उन्होंने इस बात की आशंका जताई है कि उनके पति के खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें किसी न किसी केस में फंसाया जाएगा। उन्होंने पुलिस से न्यायोचित व्यवहार करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। यहां बता दें कि धर्मेंद्र यादव विधायक देवेंद्र यादव के भाई हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  श्रमिकों की घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मांगी विशेष ट्रेन

नीलू शर्मा का कहना है कि ‘मेरे पति विक्की शर्मा पिछले 17 सालों से पार्टी से जुड़े हुए थे। विगत दिनों पालघर में हुई संतों की हत्या के बाद रिपब्लिक भारत चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी से सवाल किया था। इसके बाद कांग्रेसियों ने जगह-जगह प्रकरण दर्ज करवाने के लिए ज्ञापन सौंपना शुरू किया था। लेकिन मेरे पति ने पार्टी लाइन से हटकर पत्रकार अर्णब गोस्वामी के पक्ष में अपना समर्थन सुपेला थाने में दिया। इसके चलते कांग्रेस कमेटी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इस आशयक की सूचना वाट्सएप के जरिए दी गई।’\

यह भी पढ़ें: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश, Lockdown पर जारी है मंत्रियों की मंत्रणा

बेटी को लेकर गई थी धर्मेंद्र यादव के पास

नीलू शर्मा ने लिखा- ‘मेरे पति विक्की शर्मा सोशल मीडिया में राष्ट्रवाद के विषय पर अक्सर समर्थन करते रहे। इसी बात से खिन्न होकर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें किसी न किसी केस में फंसाया जाएगा। मैं स्वयं इस बात को लेकर धर्मेंद्र यादव जी के घर गई थी। मेरे साथ मेरी छोटी बेटी भी थी।’

धर्मेंद्र ने यहीं कही माफ नहीं करने वाली बात

नीलू ने लिखा है- “धर्मेंद्र यादव का कथन था कि ‘भाभी, मैं अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करता’। फिर आगे बोले कि ‘मैंने किसी को फोन नहीं किया है। आप लोगों का अम्बिका प्रसाद से निजी मामला है। आप लोग निपट लो।’

राजनीतिक द्वेष: सत्ता का दुरुपयोग कर फंसाने का आरोप

नीलू ने लिखा- ‘कुल मिलाकर राजनीतिक द्वेष के चलते मेरे पति विक्की शर्मा पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने घर छोड़ दिया है। सत्ता का दुरुपयोग कर मेरे पति को फंसाने की साजिश की जा रही है। इसलिए मैं, मेरे पति विक्की शर्मा पर चल रहे प्रकरण की पुष्टि सहित मामले की पूरी जानकारी चाहती हूं।’

यह भी पढ़ें: लाखो के फ़र्ज़ी भुगतान के मामले में महिला अधिकारी समेत CEO सस्पेंड

 

अंत में सवाल: पूछा- क्या संतों का समर्थन इतना बड़ा अपराध है?

नीलू ने लिखा- ‘पालघर में हुई घटना के बाद संतों का समर्थन कर मेरे पति ने क्या गलत किया? क्यूं उनका भविष्य बरबाद करने की साजिश हो रही है? क्या हिंदू समाज में होना और अपने संतों के प्रति समर्थन देना इतना बड़ा अपराध है? अत: कृपया उचित मार्गदर्शन दें और परिवार को सुरक्षा प्रदान करें। आशा करती हूं कि मेरे आवेदन पर न्यायोचित व्यवहार किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: महिला SDM पहले आईपीएस से भिड़ी, फिर SDOP को कहा - गेट आउट

 

 

नीलू शर्मा ने दुर्ग के पुलिस अधीक्षक को दिया यह आवेदन...

जानिए क्या है पूरा मामला

पिछले दिनों कांग्रेस नेता विक्की उर्फ हरिकृष्ण शर्मा को अर्णब गोस्वामी के पक्ष में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाने के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से उनकी पत्नी नीलू शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल और पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की थी।

धर्मेंद्र यादव ने कहा- मेरे पास भी है साक्ष्य

इस बारे में धर्मेंद्र यादव ने कहा- ‘ये लोग मेरे पास मदद मांगने के लिए आए थे। मेरे घर में सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं। मेरे पास इनके साथ हुई बातचीत के साक्ष्य मौजूद हैं। मैंने किसी तरह की धमकी नहीं दी है। मैं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखूंगा और इन पर मान हानि का दावा भी ठोकूंगा। ’

यह भी पढ़ें : CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट

यह भी पढ़ें :CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 01 May 2020 18:31

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.