The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते पूरा देश रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंट चुका है। इस बीच संक्रमण संकट के बीच 3 मई के बाद लॉकडाउन पर आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई। इसमें सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इसमें रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि आज से दो दिन बाद यानी 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि भी खत्म हो रही है।
बढ़ रहे मरीज, श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने का दबाव भी
सूत्रों की मानें तो मंत्रियों संग इस अहम बैठक में कोरोना लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक से ही मोदी सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंचेगी कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गया है और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का दबाव भी बन रहा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेड जोन में
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऑरेंज से रेड जोन में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं, उसे रेड जोन में रखा गया है। इसी तरह जहां बीते 21 दिनों में एक भी नया मामला नहीं आया है, वह ग्रीन जोन में है। केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं आने पर किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जा सकेगा।
मौजूदा नियमों के तहत 14 दिनों तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था। लेकिन अब यह अवधि 21 दिन रह जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित किया है। उन्होंने कहा कि डबलिंग अवधि बढ़ने और रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। गुरुवार को कैबिनेट सचिव ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। देश में अभी 130 जिले रेड जोन में, 284 आरेंज और 319 ग्रीन जोन में हैं।
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 35 हजार पार कर गई है। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1993 नए मामले सामने आए हैं, 73 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 35043 हो गए हैं और इस खतरनाक कोविड-19 से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट
यह भी पढ़ें :CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये