×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये Featured

By April 28, 2020 2081 0
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित 'Serum Institute of india' (SSI) ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दो-तीन हफ्ते में कोरोना वायरस की वैक्सीन बननी शुरू हो जाएगी।

एसआईआई के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा कि मई के महीने में वैक्सीन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा पर इसमें एक रिस्क भी है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि -

“SII वैक्सीन बनाना शुरू कर रहा है। ये सोचते हुए कि सितम्बर-अक्टूबर में Oxford ट्रायल के ख़ुश करने वाले नतीजे सामने आ जायेंगे.,बिना नतीजों के वैक्सीन निर्माण शुरू करना एक रिस्क है। लेकिन हम ये तैयारी इसलिए कर रहे हैं ताकि अगर वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में सफ़ल हो गयी, तो हमारे पास पहले से कुछ डोज़ मौजूद होंगे और उस समय भी हम वैक्सीन का निर्माण कर रहे होंगे, जिससे बड़ी मात्रा में लोगों को वैक्सीन मिल सकेगी”

tweet : 26 april

यह भी पढ़ें : तबलीगी जमात के 10 सदस्यों ने Corona से ठीक होने के बाद दान किया प्लाज्मा

साथ ही साथ पूनावाला ने यह भी बताया कि पुणे में मौजूद उनकी कंपनी की पुरानी निर्माण यूनिट में ही काम शुरू होगा क्योंकि अभी की स्थिति में नया सेटअप तैयार करने में काफी समय लगेगा ऐसे ही एक 2 साल निकल जाए जाएंगे। फिलहाल पोलियो और दूसरे रोगों के लिए बनाए जाने वाली वैक्सीन का निर्माण कुछ दिनों के लिए रोक दिया जाएगा।

क्या कहती है ऑक्सफोर्ड?
"हिंदुस्तान टाइम्स" में छपी खबर के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सात बड़े संस्थानों से बातचीत की यदि ऑक्सफोर्ड द्वारा ह्यूमन ट्रायल सफल रहा तो 7 बड़े संस्थानों जिसमें "SSI पुणे'' भी शामिल है,को कोरोना वैक्सीन का वितरण और निर्माण की इजाजत दे दी जाएगी, और साथ ही सितंबर- अक्टूबर के आते तक वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।

पूनावाला ने जानकारी दी है, कि वे वैक्सीन का निर्माण तो शुरू करेंगे, लेकिन इस वैक्सीन का पेटेंट नहीं करायेंगे। ताकि दूसरे दावा निर्माता भी इस फ़ार्मूले का इस्तेमाल कर सकें, और वैक्सीन का निर्माण कर सकें। पूनावाला ने ये भी कहा है कि वैक्सीन का मार्केट दाम वो 1000 रुपये प्रति वैक्सीन पर रखेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस वैक्सीन का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें :CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट

बताते चलें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत से ही रिसर्च चल रहे हैं वैक्सिंग का फार्मूला भी तैयार हो चुका है बस जरूरत है तो इसका परीक्षण करने का जो कि ह्यूमन रॉयल ट्रायल द्वारा संभव है, 23 अप्रैल को ये भी शुरू हो गया। इस वैक्सीन का नाम ChAdOx1 nCoV-19 है। 800 एकदम स्वस्थ लोगों ने वैक्सीन की टेस्टिंग के लिए अपना नाम लिखवाया है।

यूजर ने पूछा - क्या ऋतिक सिगरेट पी रहें हैं? देखिये क्या जवाब दिया ऋतिक ने

Lockdown का उल्लंघन करना भारी पड़ा : देखिये रायपुर पुलिस ने क्या किया

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 April 2020 10:43

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.