The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक संकट से निपटने के लिए संगठनात्मक स्तर पर व्यापक अभियान शुरू किया है। भाजपा प्रदेश इकाई ने विभिन्न मोर्चों पर एक साथ पहल कर वैश्विक महामारी के संकट का सामना कर स्वस्थ भारत का निर्माण करने और इस संकट से पैदा हुई विकट परिस्थितियों से निपटने तथा सरकार व भाजपा द्वारा की जा रही सहायता एवं उपायों को जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए प्रदेशभर में संपर्क समूह बनाया गया है। जिसके तहत पीएम केयर्स फण्ड में राशि जमा करने हेतु आग्रह करने के लिए भाजपा से संबंधित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यगण तथा शुभचिंतकों से संपर्क करने का दायित्व जिलेवार सौंपा गया है, इसी तारतम्य में जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी की सहमति से दुर्ग जिला में पीएम केयर्स फण्ड हेतु जिला संपर्क प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं सह संपर्क प्रभारी संतोष सोनी को बनाया गया है।
पीएम केयर्स फण्ड में दान राशि जमा करने के लिए बनाये गए जिला संपर्क प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को पीएम केयर्स फण्ड में न्यूनतम 100 रुपये या सामर्थ्य अनुसार अधिक राशि जमा करने हेतु मोबाइल द्वारा संपर्क कर जानकारी दी जा रही है, अब तक लगभग 300 से अधिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकारिणी सदस्यों से मोबाइल पर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि इस फण्ड में राशि जमा करने हेतु सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक तत्पर है परंतु भुगतान प्रक्रिया की समुचित जानकारी के अभाव में राशि जमा नहीं हो पा रही थी, जिसके संबंध में सभी को मोबाइल कॉल, वाट्सएप्प एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसकी जानकारी विधिवत रूप से समझाई जा रही है। तथा पीएम केयर्स फण्ड में राशि जमा करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची भी तैयार की जा रही है, जिसे अभियान पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रेषित किया जाएगा।
जिला संपर्क प्रभारी जितेंद्र वर्मा एवं सह संपर्क प्रभारी संतोष सोनी ने अपील की है कि समस्त भाजपा कार्यकर्ता कोरोना वायरस संकट से निपटने एवं इससे उत्पन्न परिस्थिति से सामना करने हेतु पीएम केयर्स फण्ड में कम से कम सौ रुपये का डोनेशन अवश्य दें तथा अन्य दस लोगों को भी इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित कर उनसे भी दान राशि दिलायें एवं संबंधित व्यक्ति का नाम एवं पता की जानकारी जिला भाजपा कार्यालय में व्हाट्सएप अथवा ई-मेल द्वारा भेजें। इस फण्ड का उपयोग भविष्य में किसी अन्य आपदा से निपटने के लिए भी किया जा सकेगा।
जितेंद्र वर्मा ने बताया कि संबंधित फण्ड का नाम PM CARES है, अकाउंट नम्बर 2121 PM 20202 एवं IFSC कोड SBIN0000691 तथा
स्विफ्ट कोड SBININBB104 है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई दिल्ली स्थित शाखा में संचालित है। स्थानीय एसबीआई ब्रांच में जाकर रकम डिपॉजिट स्लिप भर कर अथवा आरटीजीएस व एनईएफटी से राशि जमा की जा सकती है। इसके अलावा वेबसाइट pmindia.gov.in में जाकर डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, पे-टीएम, फोन-पे, मोबिक्विक, गूगल पे, अमेजन पे माध्यम से भी दान राशि स्वीकार की जा रही है। यूपीआई आईडी pmcares@sbi है।