The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भिलाई. नवगठित नगर पालिका निगम रिसाली क्षेत्र में विकास कार्य के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 करोड़ रुपए दिए हैं। यह राशि निगम के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। अब रिसाली को अपने क्षेत्र में विकास के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Lockdown: 21 राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ियों के लिए CM बघेल ने मांगी 28 नि:शुल्क ट्रेनें
पिछले कई वर्षों की मांग पर भिलाई नगर निगम से 17 वार्डों को अलग किया गया और नया नगर निगम अस्तित्व में आया। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अथक प्रयासों से रिसाली नगर निगम का गठन हुआ किन्तु प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से आज पर्यंत इस नए निगम को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली। न ही यहाँ के पार्षदों द्वारा अपने वार्डों के विकास में खर्च करने वाली राशियों का आबंटन ही किया गया, क्योंकि नया निगम बनते ही इसकी सीमा में आने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पार्षद पद को शून्य घोषित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Lockdown में फंसे मजदूर इन नंबरों पर करें फोन तो मिलेगी मदद
भिलाई नगर निगम के असंवेदनशील रवैये की वजह से कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से यहां की जनता को सुरक्षित रखने का कोई जतन नहीं किया गया। रिसाली निगम के खाते में राशि ही नहीं दी गई। वार्ड 45, मरोदा सेक्टर के पार्षद केशव बंछोर का कहना है कि मंत्री ताम्रध्वज साहू की दृढ़ इच्छाशक्ति और समयानुकूल मार्गदर्शन और सभी 13 पार्षदों सहित निगम आयुक्त सर्वे की प्रशासनिक टीम ने जो जिजीविषा दिखाई वह सचमुच सराहनीय है। बिना किसी खास आर्थिक सहायता के अपने दम पर मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इनकी टीम ने विपरीत परिस्थितियों में न केवल स्थानीय लोगों को पूर्णतः सुरक्षित रखा बल्कि तालपुरी वार्ड से लेकर पुरैना जैसे घोर ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड को निरंतर सिनेटाइज करने के साथ मलेरिया, डेंगू जैसी अन्य महामारियों से बचाव हेतु समय समय पर फॉगिंग की सुनिश्चितता भी बरकरार रखी।
यह भी पढ़ें: सरकारी दिशा निर्देश: खाएं देवभोग का रबड़ी-पेड़ा, पीएं छाछ और लस्सी
किसी भी परिस्थिति में इसके जमीन से जुड़े अनन्य व्यक्तित्व के सिम्बल मंत्री साहू जी ने राज्य स्तर पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना भागीरथ प्रयास भी निरंतर जारी रखा, जिसका परिणाम यह है कि उनकी व्यक्तिगत अनुशंसा पर प्रदेश के मुखिया, माटीपुत्र, हरदिल अज़ीज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश की जनता के हितार्थ पहली बार 7 करोड़ की एकमुश्त राशि को इस नए निगम की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।
बंकिम दृष्टि / फिर विदेशी मालिकों की तलाश में हमारी सरकारें ✍️जितेंद्र शर्मा
विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा रिसाली निगम के खाते में इस सम्पूर्ण राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है जिससे नगर निगम रिसाली के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, भवन समेत अन्य विकास कार्य कराए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें :महिला का आरोप: विधायक देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने कहा- ‘मैं अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करता’
वार्ड 45, मरोदा सेक्टर के पार्षद केशव बंछोर ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल और गृह एवम नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ताम्रध्वज साहू को समस्त नगर निगम रिसाली की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और विश्वास जताया है कि भविष्य में भी आप मंत्रियों का पितृतुल्य स्नेह नगर पालिका रिसाली पर यूँ ही सदा बना रहेगा।