The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
साल्हेवारा, गंडई और छुईखदान के भाजपाइयों ने जताई आपत्ति, अफसरों (Officer ) को दी चेतावनी।
गंडई पंडरिया. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में साल्हेवारा, गंडई और छुईखदान के भाजपाई पीडब्ल्यूडी अफसरों से नाराज हैं। उन्होंने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि केंद्रीय योजनाओं के मद से स्वीकृत सडक़ों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद (MP) संतोष पांडे को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। यह निंदनीय है। Also read: BJP शासन में संसदीय सचिवों के मुद्दे पर सियासी नौटंकी कर सरकार को बदनाम करने वाले Baghel अब माफ़ी मांगें : Munat ...
भाजपाइयों का कहना है कि 14 जुलाई को नर्मदा से साल्हेवारा तक 34 करोड़ 48 लाख की लागत से होने वाले रोड चौड़ीकरण का भूमिपूजन विधायक (MLA) देवव्रत सिंह ने किया। समाचार पत्रों में ठेकेदार अमित कंस्ट्रक्शन के माध्यम से विज्ञापन जारी किए गए।
इसी तरह गंडई-धमधा मार्ग के लिए 6 करोड़ 36 लाख का भूमिपूजन का कार्यक्रम भी विगत दिनों संपन्न हुआ। इसमें भी सांसद (MP) को आमंत्रित नहीं किया गया। Also read: BJP ने पूछा : छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने वाली सरकार बताए, आख़िर अपराधी रेत माफिया को कौन बचा रहा है? ...
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना आरआरपी-2 के माध्यम से स्वीकृत राशि, जो बजट मद क्रमांक 4231 जिला राजनांदगांव विकासखंड छुईखदान नर्मदा से खादी-गंडई साल्हेटेकरी मार्ग के नाम से है। इसकी लंबाई 40 किमी, प्रशासकीय स्वीकृति 3843.41 है।
इसी तरह बजट मद क्रमांक 4232 के तहत दनिया मार्ग लंबाई 10 किमी प्रशासकीय स्वीकृति 721.36 लाख है।
यानी केंद्र सरकार के मद से प्राप्त राशि से निर्मित होने वाली सडक़ों के भूमिपूजन में सांसद (MP) संतोष पांडे को ही आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी मंडल गंडई, साल्हेवारा, छुईखदान ने संयुक्त रूप से आपत्ति दर्ज कराई है। निंदा की है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को नियम विरुद्ध कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है। Also read:Exclusive: मंडल अध्यक्ष ने ठगी के रुपयों से खरीदी जमीन, भाई के नाम की रजिस्ट्री, रायपुर के Magnato Mall में भी बुक कराया था Complex
अफसर बोले हमें नहीं थी जानकारी
इस संबंधन में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ संजय चौहान का कहना है कि नर्मदा से साल्हेवारा सडक़ भूमिपूजन कार्यक्रम की हमें कोई जानकारी नहीं है और प्रशासनिक तौर पर कारोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रम नहीं करने के आदेश हैं। हमें तो खुद अखबार में छपे विज्ञापन से इसकी जानकारी मिली है। Also read: Khairagarh: जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर Congress का पलटवार, कोठले ही है जिम्मेदार, माफी मांगे विक्रांत ...
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।