The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
00 अध्यक्ष टिलेश्वर साहू ने कहा सामाजिक जनों को दरकिनार करना खेदजनक
00 लोधी समाज के 17 साहू समाज के सिर्फ 2 दो सदस्यों को मनोनीत किया अध्यक्ष
खैरागढ़. जिला साहू समाज ने सेवा सहकारी समितियों के लिए जारी प्राधिकृत ( अध्यक्ष ) व्यक्तियों की सूची को लेकर नाराजगी जाहिर की है। संघ के अध्यक्ष टिलेश्वर साहू ने कहा कि जिले की 38 सूचियों में साहू समाज के मात्र 2 लोगों को जगह दी गई है। जिसमें हनईबन से लिकेश साहू व टोलागांव से नारयण साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि लोधी समाज के 17 लोगों को प्राधिकृत बनाया गया है। इसी तरह से राजपूत समाज के 4, पटेल समाज के 4, सतनामी समाज 2, सोनी 2, सहित वैष्णव, जैन, गोंड़, सिन्हा, शर्मा, यादव, उइके समाज से एक - एक व्यक्ति को प्रतिनिधित्व दिया गया है। साहू ने कहा कि इन सभी नामों को पार्टी संगठन की ओर से दिया गया है। संगठन के जिला अध्यक्ष स्वयं साहू समाज से हैं। उसके बावजूद समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलना खेद जनक है। साहू ने कहा कि समितियों में सभी समाजो को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। लेकिन जिस तरह से साहू समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है। वह असंतोष का कारण बन रहा है। साहू ने कहा कि जिस समाज का व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री पद पर आसीन हो। इसी समाज के एक व्यक्ति को प्रदेश से केंद्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया हो। वहाँ सामाजिक जनों को इस तरह से दरकिनार किया जाना बेहद खेद जनक है। साहू ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से उच्च स्तर पर इस विषय से अवगत कराया जाएगा। और साहू समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की जाएगी।
इस समिति में है वर्मा सदस्य
उपायुक्त सहकरिता राजनांदगांव ने नव गठित जिले की 38 सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें कुल 17 लोधी समाज के अध्यक्ष बनाए गए है। जिसमें उदयपुर सोसायटी में भाजपा के जिला महामंत्री पूरन जंघेल को वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर प्रसाद वर्मा को अतरिया सोसायटी, अमलीपारा सोसायटी में पूर्व पार्षद कृष्णा वर्मा, गाड़ाडीह में चेतन वर्मा, सलोनी में कोमल वर्मा, कामठा में राजकुमार वर्मा, जालबांधा मे फिरन लाल वर्मा, मडौदा में जितेन्द्र वर्मा, रगरा लाला वर्मा, भंड़ारपुर में उमाशंकर वर्मा, कुकुरमुड़ा सोसायटी में रोहित जंघेल, झुरानदी में कमलेश जंघेल, धोधा में दुजेराम वर्मा, अमलीडीह में महेन्द्र वर्मा, विचारपुर में लेखराम वर्मा, भोथली में घनश्याम वर्मा, सण्डी में ओमप्रकाश जंघेल को नियुक्त किया गया है।
4-4 राजपुत व पटेल समाज के भी बनाए गए अध्यक्ष
जारी लिस्ट में 4 राजपुत को भी अध्यक्ष बनाया गया है। जिसमें आमदनी में निमेश गहरवार, बढ़ईटोला में राजेन्द्र सिंह, ईटार कमलेश्वर सिंह, पांडादाह सोसायटी में पंकज सिंह ठाकुर वही 4 पटेल समाज के लोगो को भी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिसमें गंड़ई से धरमु राम पटेल, लिमो से सुखदेव पटेल, रामपुर से पारासर ठाकरे, पैलीमेटा से युवराज पटेल को अध्यक्ष की जिम्मेदार दिया गया है। वहीं सोनार समाज के दो लोग बुंदेली समिति से दिवाकर सोनी, नचानिया से ललित सोनी, यादव समाज से शिवकुमार यादव को बकरकट्टा समिति से, शर्मा समाज से अमित शर्मा को बरबसपुर, जैन समाज से रेखचंद जैन को मानिकचौरी, उइके समाज से बैहाटोला सोसायटी से उमेन्द्र उइके, सतनाम समाज से डोकराभाठा समिति से रामकुमार जोशी, भोरमपुरकला से नरेश कुर्रे, वैष्णव समाज से संदीप वैष्णव को गोपालपुर से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।