‘शराबबंदी का उपयुक्त समय है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मशताब्दी समारोह चल रहा है और लोग दारू पीना भी छोड़ चुके हैं, सरकार चाहे तो अपने घोषणा पत्र पर अमल कर सकती है…’
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लॉकडाउन की अवधि में शराब दुकान खोलने को लेकर दिखाई जा रही आतुरता पर सरकार को आड़े हाथों लिया। एक वीडियो जारी कर उन्होंने चिंता जताई और नए आदेश को लेकर तीखे सवाल भी किए, जिसमें सरकार ने डिलीवरी ब्वॉय के जरिए दारू की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है। कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की’, ‘पैसा सरकार के खजाने में जाएगा या अन्य की जेब में…’।
कौशिक ने इन दो सवालों के जरिए पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि इससे पहले सरकारी दुकानों में अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। अब डिलीवरी ब्वॉय घर पहुंच सेवा देंगे। कौशिक कह रहे हैं कि जब सरकारी दुकान में इसकी गारंटी नहीं थी तो डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की ही दारू देंगे, इसकी श्योरिटी क्या है?
कौशिक अपने दूसरे सवाल में सरकार की मंशा पर आशंका जताई है, वे पूछ रहे हैं, ‘डिलीवरी ब्वॉय के जरिए घर तक पहुंचने वाली दारू का पैसा सरकारी खजाने में जाएगा या अन्य की जेबों में…’? उनका कहना है कि सरकार को तत्काल यह आदेश वापस लेना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक कह रहे हैं कि रविवार को आनन-फानन में दारू दुकान खोलने का आदेश निकालने से सरकार की आतुरता दिखाई दे रही है। उन्होंने कांग्रेस को उनकी चुनावी घोषणा पत्र की भी याद दिलाई है। वे कह रहे हैं, ‘शराबबंदी का उपयुक्त समय है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मशताब्दी समारोह चल रहा है और लोग दारू पीना भी छोड़ चुके हैं, सरकार चाहे तो अपने घोषणा पत्र पर अमल कर सकती है। सरकार निर्णय ले हम स्वागत करेंगे।’