×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

ITR फॉर्म में बदलाव : CORONA संकट की वजह से निवेश, भुगतान समयसीमा में छूट

By April 20, 2020 646 0

आयकर विभाग ने रविवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2019 20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फार्म में बदलाव किया जा रहा है।,ताकि करदाताओं को सरकार से मिली राहत का लाभ हो सके। इनकम टेक्स रिटर्न फार्म वित्त वर्ष 2019 20 के लिए महीने के अंत तक अधिसूचित किया जाएगारिटर्न फाइल करने की सुविधा 31 मई तक होगी सरकार ने इन्हें कुछ निर्देशों में 2020 के जरिए आयकर कानून 1961 के तहत विभिन्न समय सीमा को अध्यादेश के तहत आगे बढ़ाया है। 

निवेश में समय सीमा छूट : इसके तहत 2019-20 में आयकर कानून के चैप्टर VIA-B के तहत कटौती का दावा करने के लिए निवेश या भुगतान को लेकर समयसीमा बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गई है। इसमें 80 सी के तहत एलआईसी, पीपीएफ, एनएससी आदि और 80 डी के तहत स्वास्थ्य बीमा और 80 जी के तहत चंदा शामिल हैं।

Lockdown : घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं - राष्ट्रीय महिला आयोग

इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव : समय सीमा छूट का लाभ देने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ”कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार ने जो समयसीमा बढ़ाई है, करदाताओं के उसका पूरा लाभ लेने को लेकर सीबीडीटी वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए रिटर्न फॉर्म की समीक्षा कर रहा है। इसे इस महीने के अंत तक अधिसूचित कर दिया जाएगा। सीबीडीटी ने कहा कि उसने रिटर्न फॉर्म में जरूरी बदलाव शुरू किया है ताकि टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2019-20 के अपने रिटर्न फॉर्म में 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के दौरान अपने लेन-देन का लाभ उठा सकें। बोर्ड के अनुसार संशोधित फॉर्म अधिसूचित होन के बद साफ्टवेयर और रिटर्न फाइलिंग सुविधा में उसके अनुसार बदलाव की जरूरत होगी।

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने corona संक्रमण फैलाने वाले जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी

31 मई तक फार्म जारी : सीबीडीटी ने कहा”इसीलिए वित्त वर्ष 2019-20 का लाभ लेने के लिए रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था जरूरी बदलाव के बाद 31 मई 2020 तक उपलब्ध होगी। आम तौर पर आयकर रिटर्न फॉर्म अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिसूचित किया जाता है। इस साल भी आकलन वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल करने को लेकर ई-फाइलिंग की सुविधा 1 अप्रैल 2020 से उपलब्ध थी और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फार्म आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) को भी 3 जनवरी 2020 को अधिसूचित कर दिया गया था। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण करदाताओं की सुविधा के लिए समयसीमा बढ़ाई गई। इसके अनुसार रिटर्न फॉर्म में संशोधन किए जा रहे हैं।

और जब पुलिस के सामने,तीन लोगो को पीट - पीट कर मौत के घाट उतारा गया : देखिये वीडियो

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 21 April 2020 09:11

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.