लॉक डाउन का दौर है, इन दिनों लोग सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहना पसंद कर रहे है। आय दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाए जाते है, और इसी ट्रेंड के तहत बॉलीवुड जगत, खेल जगत और राजनीति के तमाम बड़ी हस्तियों द्वारा ट्रेंड के मुताबिक पोस्ट देखने को मिलते है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला जिसका नाम है #MeAt20, जिसके मुताबिक आपको अपनी पुरानी फोटो, जो 20 बरस की है, पोस्ट करनी है।इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपनी तस्वीरें साझा की है।आइए एक एक करके दोनो की तस्वीरों पर गौर करते है।
सीएम भूपेश बघेल की बात की जाए तो उनकी पहली तस्वीर में में 20 बरस के भूपेश बघेल कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि "हालांकि जीवन एक टेस्ट मैच से गुजर रहा है, फिर भी 2020 में 20 बरस की तस्वीर साझा कर रहा हूं।"


सलमान बोले...
इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की फोटो शेयर की और कहा - डिस्टेंसिग के दौरान, मैं अपनी अर्धांगिनी के साथ वाली तस्वीर शेयर कर रहा हूं,........वैसे मैंने 21 की उम्र में शादी कर ली थी।
इस तस्वीर में भूपेश बघेल अपनी पत्नी के साथ शादी की रस्म निभाते दिखाई दे रहे है।


क्रिकेटर पठान बोले...
अब बात करते है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की, सिंहदेव हमेशा से नवाबों वाले ठाठ में नजर आए है आपको बता दे की स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और अंबिकापुर के विधायक टी एस सिंहदेव राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। जिन्हें लोग "टी एस बाबा" भी कहते हैं।
उनके द्वारा साझा कि गई तस्वीर में वो नवाब तो लग ही रहे है,और तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है "समय कभी नहीं रुकता। जिओ और हर पल का आनंद लो"


गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी चुनौती स्वीकार की और तस्वीर साझा करते हुए कहा : ''समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है, लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।''


यह भी पढ़ें :
जानिए किस बात के लिए धमकी दी जा रही है बबिता फोगाट को
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।