The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
इंदौर. मध्यप्रदेश इंदौर के एक हॉस्पिटल से corona virus संक्रमित व्यक्ति ने अस्पताल से भागने की कोशिश की। अस्पताल के कर्मचारियों ने रोका तो सड़क पर खूब हंगामा मचाया। उसकी हरकतें इस कदर बढ़ीं कि उसे रस्सी से बांधकर वापस अस्पताल ले जाया गया। यहां पढ़ें: रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन
वीडियो चौकाने वाला है, हालांकि पुलिस और अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वीडियो में देखें अस्पताल से भाग रहे मरीज को कैसे भीतर ले जाया गया।
Scenes from a Medical Hospital, #Indore, where a #Corona positive patient tried to escape quarantine!?
— Sajeda Akhtar (@Sajeda_Akhtar) April 17, 2020
Religious fanatics can judge or troll me, but an educated would understand that this behaviour is ????????????!
Joker!@TarekFatah @Iyervval @ShivAroor @AskAnshul pic.twitter.com/Hx8EmTcfvn
घटना 11 अप्रैल की बताई जा रही है, पर वीडियो हाल ही में सामने आया है। बताया गया कि वीडियो में दिखाई देने वाला यह शख्स इंदौर के खजराना का रहने वाला है। उसे अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
अस्पताल प्रशासन के सूत्रों से पता चला कि 11 अप्रैल की रात करीब 10.45 बजे वह अचानक चैनल खोलकर बाहर की तरफ भागने लगा। चिल्लाने लगा। थूकने लगा। सिक्योरिटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे पहले वह मयूर अस्पताल में भर्ती था। वहां भी उसने ऐसा ही किया था। यहां सुनें बॉलीवुड के सलमान भाई जान को।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से सोए नहीं थे और कोरोना सुनने की वजह से शायद ऐसा हुआ हो। फिलहाल वह अस्पताल में एडमिट हैं और डॉक्टर रवि जोशी उनका इलाज कर रहे हैं। पढ़ें: प्लाज्मा से कोरोना का इलाज संभव।
जानकारी यह भी मिली है कि अस्पताल के कुछ दूसरे मरीज की भाग रहे थे या शायद भाग भी गए हैं लेकिन अस्पताल इस बात का खंडन किया है।
इंदौर डीआईजी हरिनारायण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये सूचना पुलिस को मिली है। साथ ही एक और वीडियो उनके पास आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि अब वह ठीक हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुनें क्रिकेटर इरफान पठान को।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।