×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

अंतिम प्रकाशन के बाद अब आरक्षण उहापोह, जनगणना के आंकड़ों को खंगाल रहे दावेदार  Featured

खैरागढ़. जिला पंचायत क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन के बाद क्षेत्र के नेताओं और आम जनता को अब आरक्षण का इंतजार है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिला में 325509 जनसंख्या थी। जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक के 114 पंचायत में 169625 व छुईखदान ब्लॉक के 107 पंचायत में 155851 की जनसंख्या थी। जिला पंचायत क्षेत्र की पहली सूची 30 अक्टूबर को जारी की गई थी जिसमें दावा आपत्ति करने 8 नवंबर तक का समय दिया था जिसमें कई नेताओं और आम लोगो ने दावा आपत्ति प्रस्तुत की गई जिसका निराकरण करते हुए कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने 12 नवंबर को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। 


साल्हेवारा एसटी तो अतरिया जा सकता है एससी वर्ग के खाते 


राजनीति के गणितज्ञ अब आरक्षण का आंकलन कर रहे है। 2011 की जनसंख्या जनगणना अनुसार जिला पंचायत क्षेत्रो की आरक्षण करता है, तो अतरिया क्षेत्र सबसे अधिक एससी ( अनुसूचित जाति) बाहुल्य क्षेत्र है। राजनिति की जानकारो की माने तो पुराने जनसंख्या के आधार पर ही आरक्षण दिया जायेगा क्योंकि नए जनगणना हुआ नही है। साल्हेवारा क्षेत्र सबसे अधिक एसटी( अनुसूचित जन जाति) बाहुल्य क्षेत्र है। 

 

पुरानी सूची को यथावत रखने की मांग


आरक्षण घोषित होने से पहले ही क्षेत्र के नेता चुनाव के लिए एक्टिव हो गए है। और कोई कलेक्टर को ज्ञापन देकर 30 अक्टूबर को जारी सूची को यथावत रखने की मांग कर रहे है। तो कोई अपना नगर पालिका से नाम हटाकर राजनिति की जोड़ घटाना करके अपने आरक्षण के हिसाब से जिला पंचायत क्षेत्रो में चुनाव लड़ने नाम जुड़ा लिए है। जालबांधा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9़ से अंतिम प्रकाशन में भोथी और शेरगढ पंचायत को हटाकर अतरिया जिला पंचायत क्षेत्र में शामिल किया गया। साथ ही अतरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से अछोली व जुनवानी पंचायत को हटाकर जालबांधा जिला क्षेत्र क्रमांक 9 में शामिल किया गया। जिसके बाद चारो ग्राम के ग्रामीण व नेता भड़क गए और सीधा कलेक्टर से पुरानी सूची को यथावत को रखने को मांग को लेकर ज्ञापन दिया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। 


अंतिम प्रकाशन में सबसे अधिक परिवर्तन मुढीपार क्षेत्र में हुआ 


दावा आपत्ति के बाद जिला पंचायत क्षेत्रो की अंतिम लिस्ट कलेक्टर चंद्रकात ने जारी किया उसमें सबसे अधिक परिवर्तन मुढीपार जिला पंचायत क्षेत्र में हुआ। मुढीपार से 5 ग्राम पंचायत परसाही, दैहान, भंडारपुर, करेला, नवागांव कंवर को हटाकर क्षेत्र के प्रकाशपुर, जुरलाकला, दामरी, घोठिया, कुम्ही, पिपलाकछार को शामिल किया गया हैै। 


वही पांडादाह क्षेत्र के कुम्ही और पिपलाकछार को हटाकर नवागांव कंवर और भरतपुर को शामिल किया गया है। ठेलकाडीह क्षेत्र के प्रकाशपुर, जुरलाकला, दामरी घोठिया को हटाकर अंतिम सूची में दैहान परसाही भंडारपुर करेला पंचायत को शामिल किया गया है। 

 

अंतिम प्रकाशन में 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 7 जिला पंचायत क्षेत्रो की सीमाएं में परिवर्तन किया गया। तीन जिला पंचायत क्षेत्र उदयपुर, भुरभुसी, कंटगी क्षेत्र में कोई परिवर्तन नही किया गया। साल्हेवारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में शामिल भोथली पंचायत को हटाकर पैलीमेटा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में शामिल किया गया। 

 


एससी कास्टः पहले सूची में ठेलकाडीह क्षेत्र तो अंतिम प्रकाशन के बाद अतरिया में बहुल्यता

 

2011 के जनगणना अनुसार नवीन जिला केसीजी के 221 पंचायतों में 33603 लोग एससी कास्ट की जनसंख्या निवास करते थे। जिला पंचायत की पहली सूची अनुसार ठेलकाडीह क्षेत्र में सबसे ज्यादा 16.987 प्रतिशत एससी बाहुल्य की जनसंख्या थी। दूसरा बाहुल्य क्षेत्र जालबांधा 14.219 प्रतिशत एससी की जनसंख्या थी। तीसरा बाहुल्य क्षेत्र अतरिया 12.823 प्रतिशत, चौथा बाहुल्य क्षेत्र भुरभुसी 10.219 प्रतिशत, पांचवां बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर 9.627 प्रतिशत, छठवा बाहुल्य क्षेत्र पांडादाह 9.020 प्रतिशत, सातवां बाहुल्य क्षेत्र पैलीमेटा 8.959 प्रतिशत, आठवां बाहुल्य क्षेत्र मुढीपार 8.615 प्रतिशत, नौवां बाहुल्य क्षेत्र कंटगी 4.970, दसवां बाहुल्य क्षेत्र साल्हेवारा 4.625 प्रतिशत जनसंख्या एससी की थी।


लेकिन अंतिम प्रकाशन के बाद पूरा एससी जिला पंचायत क्षेत्र की बाहुल्यता ही बदल गया जो अतरिया जिला पंचायत क्षेत्र पहली सूची तीसरा एससी बाहुल्यता पर था। वह अब 15.005 प्रतिशत एससी जनसंख्या के साथ सबसे अधिक एससी बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। जो मुढीपार क्षेत्र आठवां बाहुल्य क्षेत्र था वह अब 13.118 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे एससी बाहुल्य क्षेत्र बन गया। जालाबांधा दूसरा बाहुल्य क्षेत्र से 12.038 प्रतिशत एसी जनसंख्या के साथ तीसरा बाहुल्य, पुरानी सूची में प्रथम बाहुल्य क्षेत्र पर रहने वाले ठेलकाडीह अब 11.910 प्रतिशत एससी जनसंख्या के साथ चतुर्थ सबसे बड़ा एससी बाहुल्य क्षेत्र है। इसके बाद क्रमशः उदयपुर, पांडादाह, पैलीमेटा, कंटगी, साल्हेवारा में एसी बाहुल्य क्षेत्र है। 

 

एसटी कास्ट के बाहुल्यता में नही हुआ परिवर्तन


पहली सूची और अंतिम प्रकाशन की सूची में एसटी की जनसंख्या परिवर्तित तो हुई लेकिन बाहुल्यता पुरानी सूची के आधार पर ही रखा गया है। 2011 जनगणना में जिला में एसटी की जनसंख्या 48041 थी। उसमें से अंतिम प्रकाशन के बाद साल्हेवारा क्षेत्र सबसे अधिक 25.614 प्रतिशत एसटी की जनसंख्या निवासरत है। दूसरा एसटी जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्र पैलीमेटा 23.299 प्रतिशत, तीसरा बाहुल्य क्षेत्र मुढीपार 17.302 प्रतिशत, चौथा  बाहुल्य क्षेत्र कटंगी 8.559 प्रतिशत, पांचवां बाहुल्य क्षेत्र पांडादाह 8.095 प्रतिशत, छठवां एसटी बाहुल्यता क्षेत्र ठेलकाडीह 6.311 प्रतिशत, सातवां बाहुल्य क्षेत्र भुरभुसी 4.615 प्रतिशत, आठवां उदयपुर 3.360 प्रतिशत, अतरिया 1.732 प्रतिशत के साथ नौवा एसटी बाहुल्य क्षेत्र, जालबांधा 1.087 प्रतिशत के साथ दसवां एसटी बाहुल्य क्षेत्र है।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Sunday, 24 November 2024 20:21

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.