कांकेर : प्रदेश के कांकेर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क को फेल किया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि माओवादियों के द्वारा जिन लोगों के संपर्क में आकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था उस नेटवर्क में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : जानिए किस पूर्व मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों को सामान और कैश पहुंचाने वाले राजनांदगांव के ठेकेदार समेत 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में है, मौके पर इनके पास एक डस्टर कार, एक हुंडई कार और साथ ही 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए 5 आरोपियों में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं।
कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
जिले के एसपी ने एम आर आहिरे ने इस मामले पर कहा - कि पिछले 2 साल से यह यह लोग माओवादियों को समान और कैश के रूप में सहायता पहुंचा रहे हैं जिससे वह गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं।आज यानी 24 अप्रैल को राजनांदगांव के ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार इस नेटवर्क को पकड़ने में लगी हुई थी। जानकारी यह भी मिली है कि लैंड मार्क इंजीनियर कंपनी बिलासपुर के निशांत जैन और लैंड मार्क रॉयल इंजीनियर कंपनी राजनांदगांव के वरुण जैन के नाम से प्रदेश के कांकेर जिले में पीएमजीएसवाई के तहत अंतागढ़, आमाबेड़ा, सिकसोड़ और कोयलीबेड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम, संबंधित फर्म को विभाग द्वारा दिया गया था।इसी दौरान इस फर्म द्वारा रुद्रांश अर्थ मूवर्स अर्थ पार्टनर अजय जैन और कोमल वर्मा कार्यरत थे जिनके द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में कार्य करने के दौरान नक्सलियों से संपर्क और बातचीत स्थापित कर उन्हें कपड़ा, जूता,, वर्दी, मेनपैक सेट, कैश और अन्य सामग्री सप्लाई की जा रही थी।
कांकेर पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया है पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है और ऐसे ही नेटवर्क को आने वाले दिनों में कैप्चर किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजनांदगांव के अजय जैन, कोमल प्रसाद वर्मा, उत्तर प्रदेश मेरठ के सुशील शर्मा, कोयलीबेड़ा के रोहित और बालाघाट के सुरेश शरणागत शामिल है पुलिस ने इस वारदात के दौरान 2 कार 10 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।
पूर्व मंत्री को 7 साल की सजा, 2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।