सुकमा. छत्तीसगढ़ के Sukma में शुक्रवार सुबह चितलनार इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार किराया। मारे गए नक्सली पर पांच लाख का इनाम था। पुलिस ने मौके से नक्सली का शव तो बरामद किया ही बंदूक, हैंडग्रेनेड सहित अन्य सामान भी जब्त किए। एसपी शलभ सिन्हां ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। पढ़ें: बीजापुर की मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत।
बताया गया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुसपाल थाने से डीआरजी की टीम रवाना हुई थी। चितलनार में मुंडवाल के जंगलों में अचानक जवानों पर वर्दीधारी नक्सली व उनके साथियों ने हमला कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।
पढ़ें: इंदौर के अस्पताल में कोरोना पेशेंट का हंगामा
सर्चिंग के दौरान मिला शव
सर्चिंग के दौरान जवानों ने सुकमा के भंडारपद गांव निवासी पोडियम कामा उर्फ नागेश का शव बरामद किया। वह आंध्र-ओडिशा बार्डर पर सक्रिय नक्सली संगठन का सदस्य था। उस पर ओडिशा सरकार ने भी 4 लाख का इनाम घोषित किया था। जवानों ने उसके शव के पास से ही बंदूक, टिफिन बम, 2 हैंडग्रेनेड, 3 डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल से इन कामो में मिलेगी छूट
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।