कांकेर : वर्दी की मर्यादा को कलंकित करते हुए एक सब इंस्पेक्टर 55 लीटर शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान नियमों को शख्त कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
मामला कांकेर के चारामा क्षेत्र का है, जहां शराब की तस्करी करते हुए महकमा का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार किया गया आरोपी सब इंस्पेक्टर अपने तीन साथियों के साथ कार में 55 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है पुलिस ने शराब तस्करी का जुर्म दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि माचांदुर गांव के करीब, शराब की बड़ी मात्रा लेकर पुलिस अपने कुछ साथियों के साथ जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने तरकीब लगाई और गांव के पास ही उन्हें पकड़ने की ठान ली जिस वक्त एसआई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त यह सभी लखनपुर रोड होते हुए धमतरी की तरफ जा रहे थे और जब पुलिस ने गाड़ी तलाशी तो 55 लीटर शराब बरामद किए गए जो अलग-अलग पात्र में रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें :CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये
गिरफ्तार किए गए आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम देव आनंद पटेल बताया जा रहा है। अपने चार साथियों के साथ एक कार में सवार था सब इंस्पेक्टर देव आनंद कोटाला थाना के अंतर्गत नरहरपुर का रहने वाला है, जो दुर्ग में पदस्थ बताया जा रहा है और उसके 3 साथी भी दुर्ग के निवासी बताए जा रहे हैं।
दरअसल यह 55 लीटर शराब महुआ शराब है जो करीब ₹15000 लागत की है गिरफ्तार आरोपियों में देव आनंद पटेल एसआई पप्पू लहरी सुरेश बंछोर और वल्लभ को गिरफ्तार किया गया है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।