रायपुर. तबलीगी जमात से निकले लोगों की करतूत से हटकर देखें तो कोरोना वायरस से निपटने किए गए लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्से में लोगों की सकारात्मक पहल दिखाई दे रही है। सरकारी तंत्र के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं ने कमान संभाल रखी है। लोग सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए रस्म अदायगी कर रहे हैं।
औरंगाबाद में वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए महाराष्ट्र औरंगाबाद के एक मुस्लिम परिवार ने निकाह के लिए तकनीक का प्रयोग किया। चार लोगों की उपस्थिति में वीडियो कॉल के जरिए निकाह की रस्म अदा की गई।
Lockdown: कन्नौज में नमाजियों को हटाने गई पुलिस पर हमला, इधर जमातियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी
261 को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहा रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 261 कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए जा रहे हैं। ओड़िशा भुवनेश्वर में अब तक 46 कोच को आइसोलशन वार्ड में बदला जा चुका है। अभी भी काम जारी है।
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आईआईटी रुड़की ने बनाया सस्ता फेस शील्ड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने ऋषिकेश एम्स में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाने के लिए सस्ता फेस शील्ड बनाया है। यह फेसशील्ड 3डी प्रिंटेड है।
दो लाख से ज्यादा ने राहत शिविरों में किया भोजन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाहर से आए श्रमिकों को मेहबान कहा तो प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन के साथ स्वयं सेवक और स्वयंसेवी संस्थाएं मेजबान की भूमिका में आ गए। फिलहाल जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों के माध्यम से शुक्रवार को दो लाख 6 हजार 567 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन व राशन उपलब्ध कराया गया।
लॉकडाउन में मेहमान नवाजी: कलेक्टर-एसपी ने मजदूरों संग बैठकर खाई खीर-पुड़ी
मास्क व सेनेटाइजर के साथ दैनिक जरूरत के सामान भी फ्री
प्रदेशभर में लगाए गए शिविरों में रह रहे लोगों को मास्क, सेनेटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 3 अप्रैल को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से एक लाख 68 हजार 648 मास्क एवं अन्य संक्रमणरोधी सामग्री का वितरण लोगों को किया गया है।