×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

तबलीगी जमात की वजह से बढ़े कोरोना केस, 14 राज्यों में 647 संक्रमित आए सामने Featured

नई दिल्ली. देश में एक कार्यकम की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। अभी तक पूरे देश में 2301 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कई तबलीगी जमात से जु़ड़े हुए हैं।

 

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 336 नए मामले सामने आए। एक कार्यक्रम की वजह से ये मरीज बढ़े। ऐसी ही घटनाओं की वजह से सारी कोशिशें नाकाम हो जात हैं। दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 129 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि हमें समझना होगा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है। ऐसे में हमारी एक गलती की वजह से हम और पीछे चले जाएंगे।

Lockdown: कन्नौज में नमाजियों को हटाने गई पुलिस पर हमला, इधर जमातियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी

गृह मंत्रालय ने शुरू की दो नई हेल्पलाइन

तबलीगी जमात के 960 विदेशियों के वीजा कैंसिल कर दिए गए हैं। उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में सात नंबरों के अलावा दो नए हेल्प लाइन नंबर- 1930 (ऑल इंडिया टोल फ्री नंबर) और 1944 (नॉर्थ ईस्ट के लिए डेडिकेटेड) जारी किया है। गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर भी ये नंबर उपलब्ध हैं।

तापसी पन्नू ने उड़ाया पीएम मोदी की दिए जलाने की अपील का मजाक, सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई

गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमले के मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा सभी राज्य सरकारों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

हमसे जुड़ें

रागनीति के फेसबुक पेज पर

रागनीति के ट्वीटर पर

यहां पढ़ें

रागनीति का खास राग

रागनीति का सियासी राग

रागनीति का विविध राग

रागनीति का मनोरंजन राग

रागनीति का राशि राग

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 April 2020 17:41

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.