खैरागढ़. नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है। मतदाता सूची में जुड़े नए नामों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी ग्रामीण राजनीति में पैंठ रही है, अब वे नगर की सियासत की तरफ रुख कर चुके हैं। ऐसे नामों के जुड़ने से सियासी तापमान बढ़ना तय है। बात जब टिकरापारा की हो, तो इस पर बहस छिड़ना लाजमी है।
एक ऐसा ही नाम सूची में शामिल है, जिसकी चर्चा अब तक ग्रामीण राजनीति में होती रही है, आकाशदीप सिंह (गोल्डी)। कांग्रेस पार्टी से राजनीति करने वाले आकाशदीप पिछले तकरीबन 15 सालों से ग्रामीण सियासत में सक्रिय रहे हैं। हालांकि उनका परिवार विगत 40-45 सालों से टिकरापारा का निवासी रहा है, लेकिन उनका नाम अब तक पैतृक गांव चिचोला की मतदाता सूची में हुआ करता था। वे अलग-अलग क्षेत्र से तीन बार जनपद सदस्य चुनाव लड़कर दो बार जीते और एक बार हारे हैं।
अब नगर की मतदाता सूची में अचानक उनका नाम आने से सुगबुगाहट तेज हो गई है। टिकरापारा के मतदाताओं में नाम जुड़ते ही कांग्रेस की तरफ से उनकी एक दावेदारी स्वाभाविक मानी जा रही है। ऐसे में कांग्रेस के साथ भाजपा में भी उथल-पुथल मची हुई है।
यह भी पढ़ें: बाबा के दरबार में वरिष्ठ कांग्रेसी के बोल से गरमाएगी सियासत… युवाओं से ये कैसी अपील कर गए गुलाब चोपड़ा