×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सरपंच के लिए हुआ आरक्षण कई कद्दावर नेता हुए मायूस Featured

खैरागढ़. सरपंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही फतेह सिंह मैदान मे स्थित पुराना कोर्ट भवन मे सपन्न हुआ। जिसमें कुछ वर्तमान सरपंच को मायूसी लगी तो दावेदार खुश हुए। जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई। खैरागढ ब्लाॅक मे 114 पंचायत वर्तमान है जिसमें 14 पंचायत एससी वर्ग, 11 पंचायत एसटी वर्ग, 32 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। बाकी बचे 57 पंचायत समान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुए।

50 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित

पंचायत चुनाव के लिए 50 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित की गई। ब्लाॅक के 114 पंचायत में से 57 पंचायत में महिला सीट आरक्षित की गई। बाकी 57 पंचायत को आरक्षित मुक्त हुआ है। एससी वर्ग के 7 पंचायत, एसटी वर्ग के 6 पंचायत, ओबीसी वर्ग के 16 पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुए। 29 सीट सामान्य वर्ग के महिला सरपंच के लिए आरक्षित हुआ।


गातापार कला एससी वर्ग के खाते मे

सबसे पहले अनुसूचित जाति (एससी) सीट का आरक्षण प्रक्रिया किया जिसमें 14 सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। जिसमें बफरा, सहसपुर, पांडादाह, करमतरा, सिघौरी, सिरसाही, सोनभट्टा महिला एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। वही डोकराभाठा, गातापारकला, भरतपुर, केशला, पिपलाकछार, दैहान, भरदाकला एसी वर्ग के लिए मुक्त हुआ है।

अनुसूचित जाति के लिए 11 ग्राम पंचायत आरक्षित

आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जाति के लिए जनसंख्या के हिसाब से 11 सीट आरक्षित किया गया। जिसमें महिला वर्ग के लिए दपका, नवागांव बरगांव, जोरातराई, ढोलियाकन्हार, नवागांव कंवर, खजरी वही एसटी वर्ग मुक्त के लिए पेन्ड्रीकला, सिंगारघाट, मरकामटोला, टेाकपारकला, कोहकाबोड़ एसटी अराक्षित मुक्त हुआ।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 सीट अनारक्षित

आरक्षण प्रक्रिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 सीट लाॅॅट सिस्टम से निकाले गए। जिसमें महिला ओबीसी वर्ग के लिए एटीकसा, धनगांव, संडी, ठेलकाडीह, रगरा, भंडारपुर, गातापार जंगल, कंटगीकला, कंटगीखुर्द, साल्हेभर्री, कुकुरमुड़ा, अवेली, सलिहा, भुलाटोला, लिमतरा, विचारपुर आरक्षित हुआ। ओबीसी अनारक्षित मुक्त के लिए जुनवानी, बाजगुड़ा, मंडला, भोथी, पंचपेड़ी, देवारीभाठ, मदनपुर, विक्रमपुर, घोठिया, लछना, सलोनी, पांडुका, चंगुर्दा, करेला, कुलीकसा, चिचोला ओबीसी मुक्त हुआ है।

Rate this item
(2 votes)
Last modified on Wednesday, 08 January 2025 15:41

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.