खैरागढ़. ब्लाॅक से सबसे बडे ग्राम पंचायत मुढीपार में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक रखी गई थी। जिसमें जिला से लेकर सरपंच चुनाव में भाजपा की टिकट से दावेदारी करने वाले पर चर्चा हुआ। इस दौरान सबसे अधिक चर्चा जिला पंचायत के टिकट को लेकर हुआ। जानकारी अनुसार जिला पंचायत के लिए लिमेश्वरी साहू, वंदना टांडेकर, अरूणा बनाफर, रेखा देवदास ने दावेदारी की थी। जिस पर चर्चा किया गया जिसमें सबसे अधिक कार्यकताओ ने लिमेश्वरी साहू को टिकट देने की मांग की।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा ने बताया की ग्राम मुढीपार में भाजपा कार्यकताओ की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र के लिए कार्याकताओ ने जिताऊ प्रत्याशी लिमेश्वरी साहू को टिकट देने की मांग की जिसे भाजपा संगठन तक बात पहुंचाने का काम किया जाएगा।