खैरागढ़. टिकट वितरण से नाराज होकर छुईखदान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज किशोर दास ने पार्टी का साथ छोडकर कांग्रेस मे शामिल हो गए है। जानकारी अुनसार बीजेपी ने छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए शीतल नवनीत जैन को प्रत्याशी बनाया गया है। गिरीराज किशोर अपनी पत्नी नम्रता वैष्णव को नगर पंचायत छईखदान बीजेपी से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किया था। लेकिन बीजेपी पार्टी ने शीतल नवनीत जैन को टिकट दे दिया जिससे गिरीराज नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गया।
गिरिराज किशोर दास अपने दल-बल के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, क्षेत्र के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित गिरीराज के छोटे भाई देवराज किशोर दास के साथ बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।