×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

बाबा के दरबार में वरिष्ठ कांग्रेसी के बोल से गरमाएगी सियासत… युवाओं से ये कैसी अपील कर गए गुलाब चोपड़ा Featured

रुख्खड़ महोत्सव के दूसरे दिन सेवाभावी संस्थाओं के सम्मान समारोह में मंच पर बैठने से किया इनकार, बोले- मैं यहां हमेशा मांगने आया हूं और पाया हूं…

खैरागढ़. नगर पालिका चुनाव को लेकर सियासत धीरे-धीरे गरमा रही है। नगर से बाहर शहरों में निवास करने वाले 123 मतदाताओं की सूची ने पहले ही हड़कंप मचा रखा है, जिस पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय का इंतजार है। इधर पांच दिवसीय रुख्खड़ महोत्सव के दूसरे दिन सेवाभावी संस्थाओं के सम्मान समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा के बोल से खैरागढ़िया सियासत ने करवट बदली।

यह भी पढ़ें: अब श्री रुख्खड़ स्वामी डॉट कॉम के जरिए देश-विदेश में रहने वाले भक्त कर सकेंगे बाबा के दर्शन…

मंगलवार को श्री रुख्खड़ स्वामी मंदिर के कार्यक्रम में सेवाभावी युवाओं की ओर इशारा करते हुए गुलाब ने कहा- ‘राजनीति को हम जैसे लोगों की नहीं आप जैसे युवाओं की जरूरत है। समाजसेवा बेहतर और सशक्त माध्यम है। इससे नगर को दिशा मिलेगी। आप लोग राजनीति में आगे आएं। चाहे किसी भी दल से हो।’

इससे पहले गुलाब ने मंच पर यह कहते हुए बैठने से इनकार किया- ‘यह बाबा का दरबार है। मैं यहां हमेशा मांगने आया हूं और पाया हूं। इसलिए मैं मंच पर नहीं बैठूंगा। यहां जो कुछ भी हो रहा है, वह रुख्खड़ बाबा की प्रेरणा से ही हो रहा है। आप सभी साधन व माध्यम मात्र हैं।’

यह भी पढ़ें: अब श्री रुख्खड़ स्वामी डॉट कॉम के जरिए देश-विदेश में रहने वाले भक्त कर सकेंगे बाबा के दर्शन…

ऐन चुनाव से पहले सार्वजनिक आयोजन में तकरीबन 300 लोगों के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी का यह वक्तव्य चर्चा में है। इससे यह भी आकलन किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद पद के लिए टिकट वितरण के दौरान ऐसे नामों पर विचार कर सकती है, जो समाजसेवा में सक्रिय हैं। आपको बता दें कि नगर में विगत दो सालों से निर्मल त्रिवेणी महाभियान का सतत श्रमदान जारी है और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा और उनके पति गुलाब चोपड़ा ने समय-समय पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है। रुख्खड़ महोत्सव के पहले दिन खैरा से पहुंचे कांवरियों का स्वागत करने के लिए भी दोनों साईं मंदिर पहुंचे थे।

ऐसे लोग आएंगे तो बहुत अच्छा करेंगे

गुलाब चोपड़ा का कहना है कि मैंने बाबा के दरबार में जो कहा उसका तात्पर्य यही है। खैरागढ़ में एक पीढ़ी ऐसी है, जो नगर को नई दिशा दे रही है। इनकी नींव में सेवाभाव है। इनकी सोच में किसी को चमकाना-धमकाना या वसूली करना नहीं है। ये गलत काम करने की नहीं सोचते। इनकी सोच में सिवाय सेवा के कुछ भी नहीं। ऐसे लोग यदि राजनीति में आएंगे तो नगर में बहुत अच्छा करेंगे, ऐसा मेरा मानना है। मैंने इसीलिए अपील की।

जिले की इन संस्थाओं को किया गया सम्मानित

जय जगन्नाथ सेवा समिति, छुईखदान, प्रयास संस्था गंडई, एबीवीपी डोंगरगांव, मदर टेरेसा यूथ राजनांदगांव, श्री सकल जैन श्रीसंघ खैरागढ़, रामायण समिति पेंड्रीकला, ग्रीन आर्मी बल्देवपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खैरागढ़, श्रीराम गौ सेवा समिति, वीर हनुमार सेवा समिति, संकल्प युवा क्रांति संगठन पिपरिया, यंग स्टार क्लब दाऊचौरा, श्री गोकुलनगर सेवा समिति टिकरापारा, युवा ब्रिगेड बाजार अतरिया, निर्मल त्रिवेणी कोहकाबोड़, ड्रीम्स एकेडमी, शंतिदूत संस्था, सेवा समिति दपका, इकरा फाउंडेशन, श्री सांई सेवा समिति, लालपुर मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण, विवेकानंद यूथ विंग पिपरिया, आदर्श नवयुवक समिति, सतनामी युवा कल्याण समिति, गंजीपारा यूथ विंग, श्रीसांई महिला स्व सहायता समूह, सेवा समिति अमलीपारा, आशा फाउंडेशन, बोल बम सेवा समिति, सेवा समिति नवागांव, निर्मल त्रिवेणी सांकरा, जैन यूथ संगठन, निर्मल त्रिवेणी महाभियान और तुरकारी पारा यूथ विंग।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Wednesday, 10 March 2021 17:41

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.