पुरुष दावेदारों के हौसले पस्त, 10 में से 7 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित
खैरागढ़. नवगठित जिला पंचायत के लिए आरक्षण की घोषणा हो गई है। क्षेत्र क्रमांक 01 साल्हेवारा अनुसूचित जन जाति ( महिला ) वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। क्षेत्र क्रमांक 08 अनुसूचित जाति ( महिला ) वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 03 कटंगी व क्षेत्र क्रमांक 10 ठेलकाडीह ओबीसी ( महिला ) वर्ग के लिए आरक्षित है।क्षेत्र क्रमांक 02 पैलीमेटा,क्षेत्र क्रमांक 07 मुढ़ीपार व क्षेत्र क्रमांक 09 जालबाँधा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र क्रमांक 04 भुरभूसी व क्षेत्र क्रमांक 05 उदयपुर सामान्य मुक्त रखा गया है। और क्षेत्र क्रमांक 06 पांडादाहा ओबीसी ( मुक्त ) रखा गया है। इस तरह एक सीट अनुसूचित जाति, एक जनजाति,3 ओबीसी और 5 सीट अनारक्षित श्रेणी में रखकर आरक्षण किया गया है।
खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष अनारक्षित तो छुईखदान जनपद ओबीसी महिला आरक्षित
वहीं जनपद पंचायत खैरागढ़ का अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। तो छुईखदान जनपद पंचायत ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।