×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

तबलीगी जमात के 10 सदस्यों ने Corona से ठीक होने के बाद दान किया प्लाज्मा Featured

फाइल फोटो फाइल फोटो

एजेंसी / नई दिल्ली. Corona से संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार करने के लिए तबलीगी जमात के दस सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दान किया है। ये जमात के वही सदस्य हैं जो निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे और जांच के बाद इनके Corona वायरस से संकमित होने की पुष्टि हुई थी। सूत्रों के मुताबिक प्लाज्मा दान करने वाले सदस्यों का उपचार सुल्तानपुरी और नरेला क्वारेंटाइन केंद्रों में किया गया था। इसके बाद वे स्वस्थ हो चुके हैं।

यहां पढ़ें: प्लाज्मा से इलाज के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी 

Delhi Health Minister Satyendar Jain visited the Plasma Donation Center in Narela, yesterday, where 25 people who had recovered from #COVID19 donated their blood plasma. pic.twitter.com/ni6VxMLbr3

तबलगी जमात के इन सदस्यों के आगे आने के बाद कई अन्य ने भी अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। प्लाज्मा विधि में Corona से ठीक हुए व्यक्ति के खून में मौजूद प्लाज्मा को Covid-19 के गंभीर मरीज के शरीर में स्थानांतरित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- पूरे समूह को गलत मत समझो

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की थी अपील

पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Covid-19 बीमारी से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की थी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि तबलीगी जमात के सदस्यों का प्लाज्मा लेने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

डॉ मोहम्मद शोएब के अनुसार अब तक जमात के दस सदस्यों ने Covid-19 के अन्य मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान किया है। सुल्तानपुरी और नरेला के क्वारेंटाइन केंद्रों में रविवार शाम इफ्तार के बाद दिल्ली सरकार के अस्पताल और निजी अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में दान करने वालों के रक्त से प्लाज्मा लेने की प्रक्रिया शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: मंत्री नकवी ने कहा- एक संस्था का गुनाह पूरे समुदाय का नहीं

दिल्ली में 190 नए संक्रमितों को मिलाकर संख्या हुई 3,108

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (27 अप्रैल) को Corona वायरस के 190 नए संक्रमित सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। हांलांकि सोमवार को लगातार दूसरे दिन Covid-19 से किसी की मौत की खबर नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक Covid-19 से जिन 54 लोगों की मौत हुई उनमें से 29 की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा थी, 15 मृतकों की उम्र 50 से 59 के बीच थी और दस लोग 50 से कम उम्र के थे।

यह भी पढ़ें: महिला पहलवान बबीता फोगाट ने जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी

...और ये भी जरूर पढ़ें

CORONA TAX की वकालत पड़ी भारी, पद से हटाए गए तीन सीनियर अधिकारी

CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 April 2020 05:53

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.