एजेंसी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोविड-19 स्वाइन फ्लू से ज्यादा खतरनाक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 22 देशों में इस महामारी से लड़ रहे 22 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया में 22073 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। प्राथमिक आंकड़ों के आधार पर पता चला है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आना ही इसका प्रमुख कारण है।
कोरोना से दहला अमेरिका, अकेले न्यूयार्क में 10,000 से ज्यादा ने दम तोड़ा
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका है। उन्हें बचाव के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) जैसे मास्क, गोगल्स, ग्लव्स और गाउंस का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए और उन्हें काम करने के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में अब हाई रिस्क वालों का कोरोना टेस्ट पहले
कोविड-19 से अब तक एक लाख 14 हजार 539 मौतें
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) को एक लाख 14 हजार 539 हो गई। एएफपी ने यह आंकड़े जारी किए। दिसंबर में इस बीमारी के सामने आने के बाद 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 53 हजार 300 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कम से कम तीन लाख 95 हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
अब तक की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करिए
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।