हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के एक्सपोर्ट की मंजूरी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धन्यवाद का अब पीएम मोदी ने जवाब दिया है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात से सहमति जताई कि संकट के समय दोस्त ही करीब आ जाते हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भारत के हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
जबकि 24 घंटे पहले ही ट्रम्प ने आपत्तिजनक बात कही थी,एक तरह की धमकी कहा जा सकता है
ट्रम्प ने कहा था "कि हमें अच्छा लगेगा अगर आप दवा को यहां आने देंगे तो अगर वो दवा को अमेरिका नहीं भेजते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन जाहिर सी बात है कि पलटवार हो सकता है. क्यों नहीं होगा पलटवार?’
ट्रंप ने मोदी की तारीफ में क्या कहा
ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ‘‘हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं. हम इसे याद रखेंगे.’’इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए तारीफ की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है. एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया. इसे भुलाया नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया.