कोट्टायम. निजामुद्दीन के मरकज बिल्डिंग में 24 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद केरल से राहत भरी खबर आ रही है। बताया गया कि वहां तकरीबन एक माह इलाज के बाद कोराना संक्रमित 93 वर्षीय दंपती पूरी तरह स्वस्थ हो गए। माना जा रहा था कि 60 साल से ऊपर के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसी वजह से कई देशों में युवाओं के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बीच जानलेवा बीमारी को मात देना किसी चमत्कार से कम नहीं। सोमवार को जब ये बुजुर्ग कोट्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो गेट पर इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ उन्हें विदाई देने के लिए पहुंच गया। डॉक्टरों ने ताली बजाकर बुजुर्ग दंपती को विदाई दी, इस दौरान वे अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। बताया गया कि थॉमस (91) और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) का इलाज कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में हो रहा था। वे दोनों पहले से ही उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान ही थॉमस को एक बार हार्ट अटैक भी आया, उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ रही। मरियम्मा को भी यूरिनरी इंफेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो गया। जो नर्स उनका ध्यान रख रही थी वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली।