रायपुर, 16 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद, भारतरत्न डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 17 अप्रैल को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि राधाकृष्णन जी शिक्षा को एक मिशन मानते थे। एक आदर्श शिक्षक के रूप में उन्होंने अपने जीवन में भी शिक्षा के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को निभाया। समाज, धर्म और दर्शन का उन्होंने गहरा अध्ययन किया और कई पुस्तकंे लिखीं। डाॅ. राधाकृष्णन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. राधाकृष्णन अपने पीछे ज्ञान और शिक्षा की अमूल्य धरोहर छोड़ गए हैं। ये ज्ञानमूल्य भावी पीढ़ी को देश और प्रदेश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी
ये भी पढ़ें:
इस अस्पताल में बने है, हिन्दू - मुस्लिम के लिए अलग - अलग वार्ड
लॉकडाउन बढ़ा तो रोड पर नाचती दिखी पुलिस, संदेश- स्वस्थ रहे तो मना लेंगे बिहू
ट्रेन चलने की अफवाह पर बांद्रा स्टेशन में उमड़े मजदूर, गुमराह करने वाले एक हजार लोगों पर एफआईआर
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।