अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन यूनिट की तरफ से छत्तीसगढ़ को बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ इकाई ने 1050 पीपीई किट और 1000 एन-95 मास्क किए दान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आभार जताया और ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी।


सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी
अजीम प्रेमजी विप्रो कंपनी के चेयरमैन हैं, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन वर्तमान में छत्तीसगढ़ के छह जिलों, अर्थात्, धमतरी, रायपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में मौजूद है। फाउंडेशन ने इन जिलों में जिला संस्थान स्थापित किए हैं और उपरोक्त जिलों में ब्लॉक स्तर पर 18 शिक्षक शिक्षण केंद्र भी शुरू किए हैं।फाउंडेशन कंप्यूटर एडेड लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से 2004 से छत्तीसगढ़ में लगा हुआ है।2012 में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव के लिए एक संस्थागत दृष्टिकोण अपनाने के बाद, फाउंडेशन ने राज्य में शिक्षा के नेतृत्व और प्रबंधन कार्य को इस विश्वास के आधार पर शुरू किया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और इक्विटी में सुधार के लिए प्रभावी शिक्षा नेतृत्व आवश्यक है। शिक्षक शिक्षा क्षेत्र में, फाउंडेशन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग की साझेदारी में इन-सर्विस और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करके शिक्षकों को अकादमिक सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।वर्तमान में, फील्ड संस्थान शिक्षा प्रणाली में प्रमुख हितधारकों की व्यावसायिक क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं अर्थात, शिक्षक, मुख्य शिक्षक और कार्यकर्त्ताओं को सगाई के कई तरीकों जैसे कार्यशालाओं, स्वैच्छिक शिक्षक मंचों, एक्सपोज़र विज़िट, सेमिनारों, शिक्षक शिक्षण केंद्रों आदि के माध्यम से।
बेटे ने दी तबले पर ताल और थिरके माधुरी दीक्षित के कदम
ये भी पढ़ें:
इस अस्पताल में बने है, हिन्दू - मुस्लिम के लिए अलग - अलग वार्ड
लॉकडाउन बढ़ा तो रोड पर नाचती दिखी पुलिस, संदेश- स्वस्थ रहे तो मना लेंगे बिहू
ट्रेन चलने की अफवाह पर बांद्रा स्टेशन में उमड़े मजदूर, गुमराह करने वाले एक हजार लोगों पर एफआईआर
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।