×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी Featured

By April 16, 2020 1886 0

मुंबई. लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड स्टार अपने घरों में समय बिता रहे हैं। ऐसे में कोई बेटे की ताल पर डांस की प्रैक्टिस कर रहा है तो कोई अपने फैंस से बातें शेयर कर रहा है। उन्हें लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहा है। ऐसा ही वीडियो आया है बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान का। लेकिन हमेशा की तरह उनका अंदाज निराला है।

वीडियो में वे उन लोगों पर नाराजगी जता रहे हैं, जिन्होंने डॉक्टरों पर पत्थर बरसाए। जो बीमारी होने के बाद इलाज से बच रहे हैं। छिप रहे हैं। ऐसे ही लोगों को लगभग डपटते हुए अपना मैसेज दिया है। फिलहाल सलमान अपने पनवेल फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं और वहीं से यह वीडियो उन्होंने शेयर की है। 

सलमान कह रहे हैं:-

‘ये कमाल है, डॉक्टर आपकी जान बचाने के लिए आए और आपने उन पर पत्थर बरसा दिए। जो कोरोना से डिटेक्ट हो रहा है, वो अस्पताल से भाग रहा है। भागकर जाओगे कहां? ज़िंदगी की ओर भाग रहे हो या मौत की ओर भाग रहे हो? अगर ये डॉक्टर तुम्हारा इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से जिनके दिमाग़ में ये चल रहा है, कि हमें नहीं होगा, वो हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे।’

सलमान अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन उनका इशारा उन लोगों की तरफ जो डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं। संदिग्ध होने के बावजूद जांच नहीं कराना चाह रहे। सलमान ने आगे उन लोगों की तारीफ की है, जिनके पास खाने-पीने को नहीं, फिर भी वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा-

‘देखो! मैं उनकी बात समझता हूं, जिनके पास कुछ खाने को नहीं है। बच्चों को खिलाने को नहीं है। और उन्हें मैं सलाम करता हूं, क्योंकि वे भी ये जानते हैं कि परिवार गुजर जाने से बेहतर है कि बिना खाए पिए ये वक्त गुजर जाए।’

कोरोना संक्रमण काल में किए जा रहे कामकाज की सराहना करते हुए उन्होंने देशवासियों की एकजुटता को भी सराहा। वे बोले-

‘बहुत अच्छा काम हो रहा। और ऐसा लग रहा है कि वाकई में हिंदूस्तान एक दूसरे से दिल से जुड़ा है।’

इतना कहने के बाद सलमान खान ने गहरी सांस भरी और इशारों में ये कहा-

‘लेकिन चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है।’

अब आगे इस वीडियो में देखिए… किन लोगों को दोष दे रहे हैं सलमान

 

बेटे ने दी तबले पर ताल और थिरके माधुरी दीक्षित के कदम

हाल ही में सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर भी कुछ बातें कहीं। आइए आपको बताते हैं क्या कहा सलमान खान ने :

ये ज़िंदगी का बिग ‘बॉस शुरू’ हो गया है. सब घर में बैठे हैं. लेकिन कुछ लोग हैं, जो उल्लंघन कर रहे हैं मैं हाल ही में यहां दो दिन के लिए आया था छुट्टी के लिए और छुट्टी हो गई। सबकी छुट्टी कर दी कोरोना ने, पहले ऐसा लगा कि फ़्लू है, ख़त्म हो जाएगा। घर चले जाएंगे लेकिन फिर जब लॉकडाउन हो गया, तो मामला बड़ा गंभीर हो गया।

ये भी पढ़ें:

इस अस्पताल में बने है, हिन्दू - मुस्लिम के लिए अलग - अलग वार्ड

लॉकडाउन बढ़ा तो रोड पर नाचती दिखी पुलिस, संदेश- स्वस्थ रहे तो मना लेंगे बिहू

ट्रेन चलने की अफवाह पर बांद्रा स्टेशन में उमड़े मजदूर, गुमराह करने वाले एक हजार लोगों पर एफआईआर

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

 

 

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Saturday, 18 April 2020 05:21

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.